मेरठ में एक छात्रा के आत्महत्या करने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र में बीएससी नर्सिंग की छात्रा ने नहर में छलांग लगा दी। छात्रा ने आत्महत्या करने से पहले घर पर फोन कर मां को इस बात की जानकारी दी थी। वही सुचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर गोताखोर पहुंच कर छात्रा की तलाश कर रहे है। फ़िलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
दोस्त की मौत के बाद पुलिस की पूछताछ से थी परेशान:
मामला मेरठ का है, जहाँ आज एक युवती ने नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली. युवती नानू गंग नहर के पुल पर पहुंची और नीचे जाकर बैग से फोन निकाल अपने घर फोन किया। मां को बताया कि वह नहर में कूदकर जान देने जा रही है। लगभग 22 वर्षीय स्वाति मेरठ के के. एम. सी. कॉलेज में नर्सिंग कोर्स कर रही थी।
मौके पर पहुंचे छात्रा के भाई ने बताया, “मेरी बहन सुबह ही घर से कॉलेज के लिए कह कर निकली थी।”
छात्रा के पिता ने पुलिस पर बेटी के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया की लगभग 20 दिन पहले स्वाति अपने अन्य मित्रों के साथ सरधना चर्च देखने आई थी. वापसी में उसके साथ आया एक दोस्त नहर में नहाते समय सेल्फी लेने का प्रयास करते हुए नहर में गिर कर डूब गया था। जिस का शव अभी तक नही मिला है।
उसी मामले में पवन के परिजनों ने स्वाति व अन्य को नामजद करते हुए पवन को नहर में धक्का देने का आरोप लगाया था। जिसकी तफ्तीश सरधना पुलिस कर रही है।
मृतक पवन के परिजन बार-बार पुलिस पर आरोपियों पर कार्यवाही करने का दबाव बना रहे थे। इस संबंध में कल सीओ सरधना संतोष कुमार ने दोनों पक्षों को अपने कार्यालय बुलाया था जिसमें पवन पक्ष तो पहुंच गया था मगर आरोपी पक्ष की तरफ से कोई नहीं पहुंचा था बताया कि इसी पूछताछ से आहत होकर छात्रा ने मौत को गले लगा लिया।
बहरहाल स्वाति के नहर में कूदने की खबर के बाद गोताखोर नहर में उसकी तलाश कर रहे है. अभी तक स्वाति का कोई पता नही चला है. इसके अलावा अभी तक कोई भी व्यक्ति नही मिला है जिसने स्वाति को नहर में कूदते देखा हो.
इटौंजा में ट्रैक्टर चालक ने युवक को रौंदा, भाई-बहन भी घायल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें