उत्तर प्रदेश मेरठ जनपद में मासूमों और युवाओं को नशे की तरफ धकेलने के लिए ड्रग्स माफियाओं ने नया खेल शुरू किया है। बता दें कि ड्रग्स माफियाओं ने टॉफी की पैकिंग में नशे की डोज बेंचने का नया रास्ता निकाला है।
ये भी पढ़ें: सुरक्षा नहीं कर सकते तो श्रृंगार करके घर बैठे PM मोदी!
कहीं महादेव का गोला तो कहीं मुनक्का के नाम पर बिक रहा नशा-
https://youtu.be/rzGdq15KEBA
- किसी पैकिंग में महादेव का गोला बताकर भांग मिश्रित गोला बेचा जा रहा है,
- तो कहीं पर मुनक्का के नाम पर नशा दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: मनकामेश्वर मठ की ओर से फूंका गया आतंकवाद का पुतला!
- अहम बात ये है ड्रग्स माफियाओं ने नशे को बेचने के लिए रेलवे स्टेशन से लेकर स्कूलों के बाहर तक ठिकाने बना लिये हैं।
- जिससे ना केवल प्रदेश के युवा बल्कि स्कूल के छात्र भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अमरोहा: कलेक्ट्रेट परिसर में महिलाओं की पिटाई!
- हालांकि इस पर अंकुश लगाने के लिए कोर्ट ने भी स्कूलों के बाहर गुटखा, बीड़ी आदि के साथ तमाम नशीले पदार्थों की बिक्री को प्रतिबंधित कर रखा है।
- लेकिन इसके बाद भी ड्रग्स माफिया धड़ल्ले से नशे के ऐसी जगहों पर नशे का कारोबार कर रहे हैं.
दो रुपये के इस गोले में मिलती है भांग मिश्रित टॉफी-
- यूपी के मेरठ में टॉफी की पैकिंग में नशे का कारोबार करने के मामला सामने आया है।
- ऐसे ही कुछ नशीले पदार्थों की पड़ताल शुरू की गई।
ये भी पढ़ें:अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की आजम खां ने की कड़ी निंदा!
- जिससे पता चल की इस वक्त सबसे ज्यादा महादेव का गोला नाम से नशीला पदार्थ बिक रहा है।
- टॉफी जैसी पैकिंग में दो रुपये के इस गोले में भांग मिश्रित होती है, जिससे हल्का नशा होता है।
- सूत्रों के अनुसार यह ऐसा नशा है जो यदि प्रतिदिन खाया जाये तो खाने वाला इसका आदी हो जाता है।
ये भी पढ़ें: गिरफ़्तारी से बचने के लिए मेदांता भागी हाजी याकूब की गुंडा बेटी!
- साथ ही खाने वाला भविष्य में इसकी डोज बढ़ाता चला जाता है।
- नशीले पदार्थों में मुनक्का नाम से भी एक उत्पाद बाजार में उपलब्ध है।
- इसमें भी नशीला पदार्थ मिला होता है।
ये भी पढ़ें: योगी के कई मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा केंद्र ने ली वापस!
- जिसके खाने नशा होता है।
- जबकि कुछ चूर्ण की गोलियों की पैकिंग भी नशे के लिए बाजार में हैं।
- इनके खाने से भी नशा होता है।
ये भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा पर हमले की मौलाना कल्बे जवाद ने की निंदा!
स्कूल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन बन रहे नशे का अड्डा-
- स्कूल कॉलेजों के बाहर नशे के सामान धड़ल्ले से बिक रहे हैं।
- पुलिस और प्रशासन का इस तरफ ध्यान नहीं है।
- नशा कारोबारियों ने स्कूल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि सभी स्थानों पर अपने ठिकाने बना लिये हैं।
ये भी पढ़ें:अमरनाथ हमला: अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर दर्ज कराया विरोध!
- यही नहीं कॉलेजों के आसपास तो सीधे चरस, अफीम और गांजा आदि की बिक्री तक के खुलासे हो चुके हैं।
- शहर के एक प्रतिष्ठित गर्ल्स स्कूल के बाहर एक ठेला लगाकर नमकीन और चटनी बेचता था।
- इस चटनी में ड्रग्स का मिश्रण होता था।
ये भी पढ़ें: योगी के कई मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा केंद्र ने ली वापस!
- लगातार कई साल तक यह ठेले वाला छात्राओं को नशे का आदी बनाता रहा जब पोल खुली तो भाग निकला।
- इस मामले को लेकर एडीएम सिटी ने मुकेश चंद्र ने भरोसा दिया है।
- उन्होंने कहा कि इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: हंटर से छात्राओं को पीटने वाले तनवीर ,शादाब सहित 6 गिरफ्तार!
- पूरे शहर में सख्त अभियान चलाया जायेगा।
- इस तरह के नशीले पदार्थ जहां भी मिलेंगे, उनके खिलाफ और उसको बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा पर हमले की मौलाना कल्बे जवाद ने की निंदा!