अच्छी यातायात व्यवस्था को उपलब्ध कराने को लेकर हुई बैठक
- मथुरा-ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विकास प्राधिकरण सभागार में अधिकारियों के साथ की बैठक ।
- मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के सभागार में ब्रज में आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा ने जनपद के आला अधिकारियों के साथ एक बैठक की ।
- पर्सनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की स्थापना के सम्बंध में हुई इस बैठक में मथुरा ,वृन्दावन और गोवर्धन में बेहतर यातायात व्यवस्था के सम्बंध में चर्चा की गई ।
- शनिवार को मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के सभागार में हुई मीटिंग में एक कम्पनी के अधिकारियों ने अपने 6000 करोड़ के प्रपोज़ल के माध्यम से अधिकारियों को बताया कि वह किस तरह से मथुरा, वृन्दावन, और गोवर्धन में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दे सकते है ।
- ब्रज में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है जिसकी बजह से यातायात जाम होता है ।
- ब्रज के मथुरा, वृन्दावन और गोवर्धन में लगने वाले जाम और श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था देने के सम्बंध में निजी कम्पनी के अधिकारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से अपना प्रपोजल ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा, सीईओ नागेन्द्र प्रताप, जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा, एसएसपी बबलू कुमार सहित बैठक में मौजूद रहे ,अधिकारियों के समक्ष रखा।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]