गंगा में शव प्रवाहित एवं गंगा किनारे दफन करने को रोकने के सम्बन्ध में कलेक्टेट सभागार में हुई बैठक
हरदोई।
गंगा में शव प्रवाहित एवं गंगा किनारे दफन करने को रोकने के सम्बन्ध में कलेक्टेट सभागार में हुई बैठक
डीएफओ तथा नमामि गंगे के संयोजक तथा गंगा प्रहरियों के साथ आहूत बैठक की अध्यक्षता डीएम अविनाश कुमार ने की
डीएम ने कहाकि गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाये रखने हेतु गंगा में शव प्रवाहित एवं किनारे दफन न करने दें
गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाये रखने के लिए गंगा प्रहरी व मित्र गंगा घाटों पर विशेष चौकसी बरते
डीएम ने डीएफओ को दिए निर्देश गंगा में शव प्रवाहित एवं दफन करने को रोकने हेतु संबंधित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक माह में सम्बंधित ग्राम प्रधानों की बैठक करायें
बैठक में खंड विकास अधिकारी और नममि गंगे के सभी प्रहरी को भी बुला कर साफ़ सफ़ाई और गंगा जी के संरक्षण हेतु कार्यों की समीक्षा की जाए
Report – Manoj
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें