जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 से सम्बन्धित बैठक का आयोजनः
समस्त अधिकारी कार्य योजना बनाकर करें कार्यों का सम्पादनः
जिलाधिकारी ने की समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक:
जिलाधिकारी ने आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 सम्बन्धी कार्यों की प्रगति के संबंध में की बैठकः
जिलाधिकारी ने आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के दिये निर्देश:
#उन्नाव :
आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को भली-भांति संपन्न कराने व कार्यों की प्रगति जानने हेतु विकास भवन सभागार में समस्त नोडल अधिकारी/प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद के समस्त विभागों के मतदान कार्मिकों की सूचियां सॉफ्टवेयर पर फीडिंग हो गई है तथा बंैकों, इंश्योरेंस कंपनी आदि के कार्मिकों की फीडिंग कर ली गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक (अपर प्रभारी अधिकारी स्वीप) द्वारा अवगत कराया गया कि आईकॉन (दिव्यांग) नोडल अधिकारी द्वारा नामित कर लिया गया है डी0आई0ओ0एस0/बी0एस0ए0 को निर्देशित किया गया कि जनपद स्तर पर स्वीप से संबंधित जागरूकता अभियान को विभिन्न कार्यालयों, कालेजों एवं अन्य संस्थानों में स्लोगन, नारे, बाइक रैली, पतंग प्रतियोगिता आदि द्वारा जागरूक किया जाए।
अपर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया नामांकन पत्रों से संबंधित निर्वाचन कार्यालय से नामांकन सेट तैयार कर लिया गया एवं उसकी चेकिंग का कार्य पी0ओ0डूडा0 द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सहायक प्रभारी अधिकारी वाहन/सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि भारी वाहनों के संबंध में पुनः विधिवत रूप से आंकलन कर लिया जाए तथा मंडलीय पूल से समन्वय स्थापित करते हुए वाहनों की आपूर्ति के संबंध में परिवहन आयुक्त लखनऊ को पत्र भेज दिया जाए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि एआरटीओ प्रेक्षकों हेतु वाहनों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें एवं संबंधित विभागों द्वारा प्रेक्षकों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्वाचन कार्यालय से रूटचार्ट प्राप्त करते हुए भारी/हल्के वाहनों के ईधनों के संबंध में मानक अनुसार तो रूटचार्ट में अंकित दूरी के अनुसार ईधन की खपत सम्बन्धी रजिस्टर तैयार कर लिया जाए। जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी अधिकारी टेंट, फर्नीचर, बैरिकेडिंग, लाइट, साउंड आदि सभी संबंधित व्यवस्थाओं के लिए टेंडर करा लिया जाए एवं एक भी टेंडर शून्य की स्थिति में न रह जाए। लेखन निर्वाचन नोडल अधिकारी कृषि द्वारा अवगत कराया गया कि निर्वाचन संबंधी लेखन सामग्रियों का कस्टम बिड पूर्ण करा दिया गया है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा काउंटिंग स्थल दही चैकी में अधि0अभि0 प्रान्तीय खंड एवं निर्माण खंड-1 लो0नि0वि0 को निर्देशित किया गया कि दोनों अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए विद्युत व्यवस्था का आंकलन करते हुए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करें उसका साइट प्लान बनाकर प्रस्तुत करें नामांकन व्यवस्था के संबंध में सत्यापन करते हुए तैयारी कर ली जाए। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि डेम्प को समय-समय पर जनपद के संबंधित विभागों द्वारा सूचना प्राप्त करते हुए अपडेट कर दिया जाए। निर्वाचन की सूचनाओं का संकलन उनका प्रेषण तथा बुकलेट तैयार करना/ संाख्यकीय सूचनाओं के प्रेषण की व्यवस्था ससमय कर ली जाए। वरिष्ठ कोषाधिकारी उन्नाव निर्वाचन व्यय अनुर्वीक्षण कार्य के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुर्वीक्षण समिति, उड़नदस्ता टीम, स्थाई निगरानी टीम, नगद धनराशि अवमुक्त टीम तथा शिकायत अनुर्वीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर गठित टीमों को प्रथम प्रशिक्षण करा दिया गया है। तथा सभी टीमों की ईवीएम संबंधी प्रशिक्षण करा लिया जाएगा। प्रभारी अधिकारी द्वारा गठित टीमों में कुछ संशोधन होने के बारे में बताया गया इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि आवश्यक संशोधन ससमय करते हुए सदस्यों को प्रशिक्षण दे दिया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी को कंट्रोल रूम/डिस्टिक कॉन्टैक्ट सेंटर 1950 शिकायत की सूचना ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही तरीके एवं सी-विजिल आदि नेट के माध्यम से व्यवस्थाये सुनिश्चित करते हुए प्रतिदिन उनको निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया। डीसी मनरेगा को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वीडियोग्राफी एवं सी0सी0टी0वी0 की व्यवस्था हेतु जेम पोर्टल पर बिड सम्बन्धी कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण कर ली जाये। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को वेबकास्टिंग एवं वाहनों हेतु जी0पी0एस0 व्यवस्था हेतु आंकलन करते हुए बिड अपलोड कराने तथा संचालन हेतु आवश्यक कार्मिकों का आंकलन करते हुए व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये। ए0आई0जी0 निबंधन द्वारा अवगत कराया गया 80 से ऊपर आयु वर्ग के मतदाता एवं सभी दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु सम्बन्धित मतदाताओं की सूचियां आदि प्राप्त कर ली गयी है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को दिव्यांग मतदाताओं को सुविधाये प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को डाक डिस्पैच/इण्डेक्स व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक, श्री दिव्यांशु पटेल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विजेता, आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु लगाये गये समस्त प्रभारी अधिकारी सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।
Report – Sumit