अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (akhil bhartiya akhada parishad) के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक एनेक्सी में शुरू हुई है. इस बैठक में 36 महंतों ने शिरकत की. जबकि डीएम और एसएसपी सहित कैबिनेट के कई मंत्री भी इस बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
https://www.youtube.com/watch?v=I45Hm958TGM&feature=youtu.be
शास्त्री भवन में अखाड़ा परिषद के महंतों के साथ हुई सीएम की बैठक:
- महंतों ने कहा कि भारत के कोने-कोने में बैठे स्वयंभू बाबाओं को अखाड़ा परिषद चिन्हित करेगा.
- जल्द ही फर्जी बाबाओं के अन्य नामों की भी अखाड़ा परिषद करेगा घोषणा.
- अर्धकुंभ मेले के बारे में चर्चा में CM योगी ने सभी अखाड़ों को उचित सुविधा देने पर हामी भरी है.
- इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने को लेकर भी सीएम के सामने प्रस्ताव रखा.
और भी फर्जी बाबाओं का नाम आयेगा सामने: (akhil bhartiya akhada parishad)
- फर्जी बाबाओं के नाम का खुलासा पहले ही कर दिया गया है.
- 14 फर्जी बाबाओं के नाम की लिस्ट जारी की गई जो सभी को मिल चुकी होगी.
- स्वंयभू बाबाओं और खुद को भगवान बताने वालों को के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
- गृहस्थ और बाबा ये दोनों जीवन एक साथ जीने वाले संत नहीं हो सकते हैं.
- वहीँ उन्होंने कहा कि इस प्रकार के फर्जी बाबा हर जगह पर हैं.
- उनकी पहचान करने और उनके फर्जीवाड़े को सामने लाने का काम अखाड़ा परिषद करता रहेगा।
- एक बाबा द्वारा अखाड़ा परिषद के महंतों की जाँच के सवाल पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी तैयार हैं.
- अखाड़ा परिषद ने कहा कि सीएम योगी ने फर्जी बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.