भारत में 17 जुलाई को नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके तहत केंद्र सरकार की ओर से रामनाथ कोविंद और UPA की ओर से पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार(meira kumar lucknow) ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इसी क्रम में पूर्व लोकसभा स्पीकर शुक्रवार 14 जुलाई को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।
राजधानी लखनऊ के दौरे पर पहुंचेंगी मीरा कुमार(meira kumar lucknow):
- भारत को आगामी 17 जुलाई को नया राष्ट्रपति मिल जायेगा।
- जिसके लिए सरकार और विपक्ष द्वारा अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए गए हैं।
- केंद्र की ओर से रामनाथ कोविंद और UPA की ओर से मीरा कुमार ने पर्चा दाखिल किया है।
- इसी क्रम में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार शुक्रवार 14 जुलाई को सूबे के दौरे पर रहेंगी।
- अपने दौरे के तहत मीरा कुमार राजधानी लखनऊ पहुंचेंगी।
बसपा सुप्रीमो से मिलेंगी मीरा कुमार(meira kumar lucknow):
- अपने लखनऊ दौरे के तहत राष्ट्रपति पद उम्मीदवार मीरा कुमार पहले बसपा कार्यालय जाएँगी।
- जहाँ मीरा कुमार बसपा सुप्रीमो से मिलकर अपने लिए समर्थन जुटाएंगी।
दोपहर 1 बजे पहुंचेंगी समाजवादी पार्टी कार्यालय(meira kumar lucknow):
- राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के दौरे पर हैं।
- इस दौरान मीरा कुमार दोपहर 1 बजे समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचेंगी।
- जहाँ मीरा कुमार सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगी।
- मीरा कुमार राष्ट्रपति चुनाव के लिए समाजवादी विधायकों से मतों की अपील करेंगी।
ये भी पढ़ें: गोरखपुर एम्स के लिए केंद्र-राज्य सरकार ने MOU पर किया हस्ताक्षर!
लखनऊ में भी होगा मतदान(meira kumar lucknow):
- विधानसभा के तिलक हॉल में 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक राष्ट्रपति के लिए मतदान होगा।
- वोटिंग के लिए तिलक हॉल में 4 टेबल होगी।
- राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
- टेबल क पर चुने हुए सांसद मत देंगे।
- अन्य 3 टेबलों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के क्रम में बांटा गया है।
मीरा के समर्थन में उतरी माया(meira kumar lucknow):
- वहीँ मायावती ने भी बसपा का रुख स्पष्ट कर दिया है।
- मायावती ने कहा है कि, बसपा राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को समर्थन नहीं देगी।
- बसपा मीरा कुमार का साथ देगी।
- इसकी जानकारी सतीश मिश्रा ने दी।
- उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो ने निर्देश दिया है कि, मीरा कुमार को राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन किया जाए।
कोविंद हैं NDA के उम्मीदवार(meira kumar lucknow):
- रामनाथ कोविंद को NDA का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर मायावती ने अपनी राय रखी थी।
- मायावती ने कहा कि वो एक कोरी जाति से आते हैं।
- इनकी संख्या सूबे में बहुत ही कम है।
- कोविंद संघ और बीजेपी के साथ जुड़े रहे हैं।
- इसकी राजनीतिक पृष्ठभूमि से मैं सहमत नहीं हूँ।
- उन्होंने कहा कि इसके कारण इनके नाम की घोषणा की गई है।
- मायावती ने कहा था कि कोई अन्य दलित उम्मीदवार आने पर बसपा रामनाथ कोविंद को समर्थन नहीं देगी।
- वहीँ बिहार में इस चुनाव को लेकर भी तकरार सामने आयी।
- लालू चाहते हैं कि गठबंधन की सरकार UPA के उम्मीदवार का समर्थन करे।
- लेकिन नितीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया था कि वो रामनाथ कोविंद के समर्थन में हैं।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयारियां अंतिम चरण में!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#former lok sabha speaker meira kumar will visit lucknow today
#meira kumar
#meira kumar lucknow visit to meet samajwadi party MLA
#meira kumar lucknow visit today
#meira kumar lucknow visit today to mobilize support in presidential election
#meira kumar will visit samajwadi party for support
#mobilize support in presidential election
#presidential candidate
#presidential candidate meira kumar
#presidential candidate meira kumar will visit samajwadi party for support
#उत्तर प्रदेश
#नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव
#मीरा कुमार
#मीरा कुमार का लखनऊ दौरा कल
#राष्ट्रपति चुनाव
#लखनऊ दौरा
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार