[nextpage title=”shushma yadav” ]
झांसी में प्रदेश की समाजवादी पार्टी की गुण्डागर्दी खुले तौर पर सामने आ गयी है। चौंकाने वाली बात यह है कि जब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता राज्य महिला आयोग की सदस्य सुषमा यादव की लात घूंसों से जमकर पिटाई कर रहे थे। उस वक्त वहीं मौजूद सपा के बड़े नेता और पुलिस मूक दर्शक बन तमाशा देखते रहे।
- बता दें, यह मामला दो दिनों पहले का है जब सपा की एक समीक्षा बैठक झांसी सर्किट हाउस के मीटिंग हाल में चल रही थी।
- बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में बाहर से आए एमएलसी और स्थानीय पदाधिकारी हिस्सा ले रहे थे।
- इस दौरान बैठक में पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य सुषमा यादव ने पर्यवेक्षकों के सामने टिकट की दावेदारी की।
- राज्य महिला आयोग की सदस्य सुषमा यादव ने बैठक में पार्टी के निर्णय का विरोध करना चाहा और बैठक में घुसने की कोशिश की।
- बैठक कक्ष के बाहर ही बरामदे में सपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ सुषमा को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।
वीडियो देखें अगले पेज परः
[/nextpage]
[nextpage title=”shushma yadav 2″ ]
https://www.youtube.com/watch?v=bDm1ho-i7Oc&feature=youtu.be
- वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला ने सुषमा के बाल पकड़कर टेबल पर दबा कर रखी है।
- वही, और दूसरी सुषमा पर ताबड़तोड़ घूंसे बरसाए जा रही है।
- एक तरफ जहां महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सुषमा को पीट रही हैं।
- वहीं दूसरी तरफ पार्टी कार्यकर्ताओं का एक गुट उन लोगों को रोकने में लगा है,जो सुषमा को बचाने आ रहे थे।
- सुषमा यादव किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भागी।
- पुलिस ने इस मामले में तीन लोगो के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही की गई है।
[/nextpage]