प्रदेश में शराबबंदी की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
हरदोई में राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के घटक आर्य समाज सर्वोदय समाज लोक समिति शराबबंदी संघर्ष समिति आदि सामाजिक संगठनों ने उत्तर प्रदेश में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन मजिस्ट्रेट को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि तमाम सामाजिक संगठनों के द्वारा शराबबंदी को लेकर पदयात्रा प्रदर्शन सत्याग्रह हुए हैं और वर्ष 2015 से प्रदेश व्यापी अभियान चलाया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में शराबबंदी की जाए।मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री मांग पत्र में कहा गया है कि पूरे प्रदेश में शराबबंदी कानून बनाया जाए।प्रदेश में अवैध और अवैध तरीके से चल रहे हैं शराब कारखाने बंद हो तीर्थ स्थल जैसे अयोध्या मथुरा काशी प्रयागराज चित्रकूट समेत सभी धार्मिक स्थल शराब मुक्त घोषित हो साथ ही यह भी मांग की गई है कि जहरीली शराब की घटनाओं की न्यायिक जांच हो और दोषियों के घर बुलडोजर चलाया जाए।
Report:- Manoj