किसी संस्था को आगे बढ़ाने में वहां के कर्मचारियों का विशेष योगदान होता है,कोई संस्था तभी आगे बढ़ती है,जब वह के कर्मचारी पूरी लगन से काम करते हैं और कर्मचारी तभी काम करेंगे,जब संस्था के कर्ताधर्ता कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए तैयार रहेंगे. ये बातें सीतापुर आंख अस्पताल की चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ.मधु भदौरिया ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित नेत्र रोग विभाग में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कही.
ये भी पढ़ें : सीज होगा जानवरों की तरह बच्चों को पीटने वाला ये स्कूल
पुरानी यादों को किया ताज़ा
- किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के नेत्र रोग विभाग में स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया.
- नेत्र रोग विभाग के पूर्व विभागध्यक्ष स्वर्गीय डॉ.एमके.मेहरा की स्मृति में स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया.
- इस मौके पर सीतापुर आंख अस्पताल की चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ.मधु भदौरिया भी मौजूद थी.
- उन्होंने इस मौके पर अपनी पुरानी यादों को ताज़ा किया.
- उन्होंने बताया कि जब सीतापुर आंख अस्पताल में उनकी तैनाती हुयी,तब वहां की स्थित काफी खराब थी.
ये भी पढ़ें : स्वच्छ भारत को बढ़ावा देने के लिए केंद्र की अनोखी पहल
- लेकिन अब अस्पताल में काम करने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाता है.
- इसके साथ ही गांवों में बीमारियों से सम्बन्धित जागरुकता कार्यक्रम भी समय समय पर चलाये जाते हैं.
- नियमित जागरूकता कार्यक्रमों के बाद आज यह स्थित है कि पूरे साल में 25000 हजार से ज्यादा ऑपरेशन अस्पताल में हो रहे हैं.
- इस अवसर पर केजीएमयू के नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.विनीता सिंह समेत कई चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : पीजीआई कर्मचारियों ने अब उठाई मांग!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें