Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सुल्तानपुर: लम्भुआ में तेंदुए के होने की खबर से सनसनी, ग्रामीण दहशत में

mere news of presence of leopard, has panicked the villagers

mere news of presence of leopard, has panicked the villagers

जंगल के किसी भी जानवर का नाम सुनते ही हर कोई कांप जाता है। कुछ यही हाल यहां आस्था का केंद्र कहे जानें वाले लम्भुआ के धोपाप घाट के इलाके के ग्रामीणोंं का है। पिछले 48 घंटों से इस इलाके के रहने वालो की रात की नींद और दिन का चैन छीन लिया गया है। दरअसल एक ख़बर यहां तेज़ी से फैली हुई है की इलाके में हिंसक जीव तेंदुए ने क़दम रख दिया है। वहीं सर्च टीम के पसीने छूट गए हैं लेकिन उसे अब तक कामयाबी नही मिल सकी है। 

लम्भुआ थाना क्षेत्र के धोपाप घाट का मामला:

आपको बता दें कि बुधवार की रात लम्भुआ थाना क्षेत्र के धोपाप घाट के आसपास हिंसक जीव देखे जाने की हलचल हुई। पालतू जानवर जहां चीखने लगे वहीं ग्रामीणों ने अजीबो-गरीब जानवर देखने की पुष्टि की। इस ख़बर के मिलते ही वन विभाग के रेंजर प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर रात से ही क्षेत्र में कांबिंग शुरू हो गई।

शाम होते घर में घुस जा रहे ग्रामीण:

लेकिन क़रीब 72 घंटे का वक़्त बीत जाने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी हवा में तीर चलाते दिखे हैं। आलम ये है कि अब ग्रामीण शाम होते ही घर में घुस जा रहे हैं, स्कूल में आने वाले बच्चों की संख्या में गिरावट दर्ज हो रही है। फ़िलवक्त इलाके के सुखाई का पुरवा, मिश्र का पूरवा समेत करीब 23 ग्राम पंचायतों में वन्य जीव के होने की ख़बर है। गौरतलब हो कि दो दिन पूर्व प्रतापगढ़ जिले में तेंदुआ के निकलने की बात सामने आई थी और कुछ लोगों ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर भी डाले थे।

विभाग ने हिंसक जंतु के पंजों का निशान लेकर परीक्षण के लिए भेजा:

प्रभागीय वनाधिकारी एस एस पांडेय ने बताया कि हिंसक जीव के बारे में पड़ताल की जा रही है। टीम लगातार क्षेत्र में बनी हुई है। उन्होंंने बताया कि शुक्रवार को हिंसक जंतु के पंजों का निशान लेकर  परीक्षण के लिए भेजा गया है। प्रकरण में चिड़ियाघर के विशेषज्ञों की भी सलाह ली जा रही है।

गाजीपुर के स्वास्थ्य केंद्र तबेले में तब्दील या हुए अतिक्रमण का शिकार

Related posts

ट्रक और जीप में भीषण टक्कर, 2 लोग घायल 1 की मौत रुद्रपुर कोतवली के बाईपास रोड का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ मेट्रो के चलने से पहले 5KD vs 4VD जंग शुरू

Sudhir Kumar
7 years ago

जिला जज राजकुमार सिंह,डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बाल सम्प्रेक्षण गृह रद्वेपुरवा का निरीक्षण किया

Desk
2 years ago
Exit mobile version