लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही बरत रहा है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर लगे मेटल डिटेक्टर गेट ख़राब पड़े हुये हैं। इस तरह की लापरवाही से कभी कोई बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है। चारबाग रेलवे प्रशासन इस विषय को लेकर बिलकुल भी गंभीर नहीं है।

  • क्या रेलवे प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इतंजार कर रहा है?
  • ये बहुत बड़ा सवाल है।
  • चारबाग रेलवे स्टेशन से रोजाना लाखों यात्री यात्रा करते हैं।
  • फिर भी रेलवे प्रशासन इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकता है।
  • इन मेटल डिटेक्टर गेट के पास भी कोई रेलवे या जीआरपीफ का अधिकारी मौजूद नहीं हैं।
  • रेलवे प्रशासन अपनी इस लापरवाही को कब ठीक करेगा ये तो कह पाना मुश्किल है।
  • मगर इस लापरवाही से रोजाना लाखों जिंदगियाँ खतरे से गुजर रही हैं।

[nextpage title=”charbagh_railway_station_1″]

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के नाम पर हो रहा है यात्रियों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़!

[/nextpage]

[nextpage title=”charbagh_railway_station_2″]

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के नाम लगी मेटल डिटेक्टर मशीन पड़ी हैं ख़राब!

[/nextpage]

[nextpage title=”charbagh_railway_station_3″]

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के नाम पर हो रही इतनी बड़ी चूक फिर भी फिर भी आँख बंद करके बैठा है रेलवे प्रशासन!

[/nextpage]

[nextpage title=”charbagh_railway_station_4″]

कब जागेगा रेलवे प्रशासन, क्या किसी बड़ी दुर्घटना होने का है इन्तजार!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें