लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. आज मेट्रोमैन (metro man) श्रीधरन ने सीएम योगी से मुलाकात की. श्रीधरन की प्रेस कांफ्रेंस शुरू हो गई है.
सेफ्टी क्लीयरेंस का इंतजार:
- श्रीधरन ने कहा कि हर हाल में मार्च 2019 तक नार्थ साउथ कॉरिडोर बनकर तैयार होगा.
- ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर का डीपीआर एक महीने में तैयार होकर सरकार को सौप दिया जायेगा.
- उन्होंने कहा कि मैंने सीएम से केवल शिष्टाचार भेंट की है.
- उनको बता दिया गया कि हम केवल सेफ्टी क्लेयरेन्स का इंतजार कर रहे है.
- तो उन्होंने कहा कि ठीक है इसके बाद हम उद्घाटन की डेट तय करेंगे.
- शालीमार के काम से जो पिलर में दरार आयी थी उसे शालीमार से ठीक करवा लिया गया.
- पहली बारिश में जो कमियां नज़र आई उनपर काम हो रहा है.
- पूरे देश के मेट्रो प्रोजेक्ट भारत सरकार के पास हेल्ड अप है.
- क्योंकि केंद्र सरकार पूरे देश के लिए एक मेट्रो पालिसी बनाने पर भी काम कर रही है.
- वाराणसी सहित अन्य मेट्रो प्रोजेक्ट का क्लियरेंस अभी होल्ड पर है.
सीएम अन्य शहरों में मेट्रो सेवा को लेकर उत्साहित:
- सीएम गोरखपुर, कानपूर, वाराणसी, इ्लाहाबाद सहित कई मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं.
- कई फ्यूचर मेट्रो प्रेजेंटेशन हमने कमिश्नर को दिए हैं.
- सबसे मुख्य बात कि ये लखनऊ मेट्रो अब तक की सबसे कम समय में बनने वाली मेट्रो है.
- कोच्चि मेट्रो में 3 से 4 किलोमीटर का न्यूनतम 10 रूपये किराया लगता है.
- लेकिन यहां का किराया अलग होगा.
- मेट्रो के इस्तेमाल से आम लोगों के जीवन में बदलाव आएगा.
- मेट्रो के प्रयोग में अनुशासन का बहुत योगदान है.
- एक नया ट्रेवल कल्चर लखनऊ में देखने को मिलेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें