लखनऊ मेट्रो के चलने से पहले ही कई बार हो चुके हादसों के बाद भी जिम्मेदारों की नींद नहीं खुली। नतीजन मंगलवार को अचानक निशातगंज इलाके में हो रहे मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही के चलते शटरिंग गिर गयी। जिससे एक 8 साल का मासूम बच्चा घायल हो गया है। आनन-फानन में मेट्रो कर्मचारियों ने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। हालांकि इस मामले को मेट्रो कर्मी दबाने में जुटे हुए है। वहीं अभी बच्चे का नाम पता नहीं चल पाया है।
इससे पहले भी हो चुके कई हादसे
➡3 अगस्त 2017 को आलमबाग के मधुबननगर निवासी ऑटो चालक महेश वर्मा, सवारी विप्लव सहित मेट्रो कार्य में लगे तीन कर्मचारियों पर बीमा अस्पताल के मेट्रो की काफी वजनी लोहे की चादर युक्त बैरिकेटिगं अचानक ऑटो पर पलट गई थी। इसमें तीनों लोग जख्मी हो गए थे।
➡4 अगस्त 2017 को आलमबाग इलाके के पंजाबी टोला की रहने वाली शोभा चौरसिया और सहकर्मी विनोद श्रीवास्तव के साथ सेल्स के लिए स्कूटी से जा रही थीं। विनोद स्कूटी चला रहे थे और शोभा पीछे बैठी थीं। चंदर नगर चौकी के पास से गुजरते वक्त मेट्रो गर्डर से सरिया का बंडल शोभा के ऊपर जा गिरा था इसमें दोनों घायल हो गए थे।
➡17 अप्रैल 2016 को आलमबाग बस अड्डे के सामने पुल के हिस्से को जोड़ने के लिए क्रास आर्म बनाने के दौरान आलमबाग बस अड्डे की तरफ वाला 10 मीटर लंबा और दो मीटर चौड़ा स्लैब भरभराकर गिर गया था। इस हादसे में एलएंडटी के लिए काम कर रहा मजदूर सोहनलाल बुरी तरह घायल हो गया जबकि ऑटो क्षतिग्रस्त होने पर उसका ड्राइवर हितेश और उसमें बैठी सवारी मोहम्मद नुजेद को मामूली चोटें आयीं थीं।