लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन (एलएमआरसी) में उस समय एक बार फिर अफरा-तफरी मच गई जब अधिकारियों को पता चला कि मवैया और दुर्गापुरी के बीच एक बार फिर मेट्रो चलते-चलते अचानक खड़ी हो गई। मवैया मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार दोपहर फिर मेट्रो में इमरजेंसी ब्रेक लग गए और सभी दरवाजे लॉक हो गए। ऐसे में ट्रैक पर करीब पांच मिनट तक मेट्रो ट्रेन खड़ी रही। हालांकि इंजीनियर्स ने फौरन दिक्कत दूर कर दी और यात्रियों की जान में जान आयी। यात्री जब अगले स्टेशन पर ट्रेन से बाहर निकले तो उनकी सांस में सांस आई।
एलएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके चलते ट्रेन रुकी थी, फिलहाल आवागमन सुचारु रूप से चल रहा है। एलएमआरसी के प्रवक्ता की माने तो इलेक्ट्रिसिटी की टोचिंग दो लाइन से मेट्रो में सप्लाई होती है। एक फेस की लाइट चली जाने से दो मिनट के लिए मेट्रो रुकी थी, मेट्रो के रुकने के तुरंत बाद दूसरी लाइन से सप्लाई शुरू कर दी गई और फौरन ट्रेन को रवाना किया गया।
मेट्रो में बैठे यात्री हुए परेशान
जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर मेट्रो ट्रेन चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ जा रही थी। ट्रेन दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन से आगे और मवैया मेट्रो स्टेशन से पहले पहुंची थी कि अचानक रुक गई। ट्रेन के अचानक रुकने से उसमें सवार सैकड़ो यात्री परेशान हो गए। यात्रियों ने अपने घरवालों और सहयोगियों को मैसेज भेजकर और कॉल के जरिये सूचना देनी शुरू की। खबर मिलते ही एलएमआरसी प्रशासन में हड़कंप मच गया। मवैया के पास अचानक ट्रेन के खड़े होने से यात्री हैरान हो गए। पहले तो यात्रियों ने ट्रेन चलने का इंतजार किया, लेकिन जब ट्रेन नहीं चली तो उन लोगों ने चीख पुकार मचानी शुरू कर दी। एलएमआरसी के अनुसार, बुधवार को मेट्रो में कुछ मिनट के लिए आई तकनीकी खराबी के बाद ट्रेन का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया। इस ट्रेन में यात्रियों को बैठाकर इसका संचालन शुरू कर दिया गया है।
इससे पहले भी लखनऊ मेट्रो में आ चुकी खराबी
6 सितंबर 2017 को दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास मेट्रो ट्रेन अचानक बंद हो गई थी। पहले दिन मेट्रो में सफर कर रहे मुसाफिर इससे घबरा गए थे। इस दौरान करीब 1:30 घंटे मेट्रो खड़ी रही थी। उसके बाद इमरजेंसी गेट से सीढ़ी लगाकर मुसाफिरों को मेट्रो की पटरी पर उतारा गया। मेट्रो की पटरी से करीब 300 मीटर पैदल चलकर वो अगले स्टेशन दुर्गापुरी पहुंचे थे।
9 सितंबर 2017 को दुर्गापुरी और मवैया मेट्रो स्टेशन के बीच एक घंटे तक मेट्रो खड़ी रही थी। मेट्रो ठीक करने के जब सभी प्रयास नाकाम हो गए तो दूसरी मेट्रो से टोचिंग कर इसे ले जाया गया था। ट्रेन में मौजूद यात्रियों को मवैया मेट्रो स्टेशन पर उतारा गया था।