पत्नी के नाम पत्र छोड़कर गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी आनंद जोशी हुए लापता।
Rupesh Rawat
मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के अंडर सेक्रेटरी आनेद जोशी अपने घर से लापता हो गये हैं।
फोर्ड फाउंडेशन की तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ सबरंग के विदेशी चंदों की फाइल गायब करने के आरोपी गृहमंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी पत्नी के नाम एक पत्र छोड़कर लापता हो गये हैं।
आनंद जोशी ने अपने इस पत्र में उन पर मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि उन्हें ईमानदारी की सजा मिल रही है।
इससे पहले कल सीबीआई ने आनंद जोशी के गाजियाबाद में इंदिरापुरम स्थित आवास पर छापा मारा था और उन्हें पूछताछ के लिए भी अपने साथ ले गई थी।
अपनी छापेमारी के दौरान सीबीआई ने कल जोशी के बैंक लॉकरों की भी जांच की थी। जिसमें 1.5 लाख के गहने मिले थे।
आज फिर सीबीआई उन्हें पूछताछ के लिए अपने दफ्तर ले जाने वाली थी लेकिन इससे पहले उन्होने घर छोड़ दिया, और गायब हो गये।
सीबीआई ने जोशी को एफसीआरए के तहत रजिस्टर्ड कई नॉन गवर्नमेंटल ऑर्गनाइजेशंस को नोटिस जारी किया था। इस मामले में आनंद जोशी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है।
परिवार ने बताया कि आज सुबह जब वे उठे तो उन्हें आनंद का एक पत्र मिला जिसमें लिखा था कि मुझे शांति चाहिए, जो यहां नहीं मिल सकती इसलिए मैं घर छोड़कर जा रहा हूं।
आनंद जोशी की पत्नी मीनाक्षी ने गृह मंत्रालय ने अफसर बी. के. प्रसाद पर लगाए गंभीर आरोप, कहा बीके प्रसाद कर रहे थे मानसिक उत्पीड़न।