उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ जहाँ गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा और पौष्टिक खाना उपलब्ध करने में लगी हुई है जिससे उनका स्वास्थ्य और भविष्य को सावरा जा सके. वहीँ दूसरी तरफ भ्रष्ट अधिकारी गरीब बच्चों के मुंह से निवाला भी छिनने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं.
- इसकी बानगी आज यूपी के मेरठ जनपद में देखने को मिली.
- जहाँ जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी की टीम ने भैंस के एक तबेले पर छापा मारी की.
- इस दौरान टीम को भारी मात्र में सरकारी स्कूल में बच्चों को दिया जाने वाला मिड-डे-मील बरामद हुआ.
ये है पूरा मामला-
- मेरठ के जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी आज अपनी टीम के साथ थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र के यादगारपुर पहुंचे.
- जहाँ उन्होंने एक भैस के तबेले ‘डेरी’ पर छापा मारा.
- छापेमारी के दौरान टीम को तबेले से भारी मात्र में सरकारी स्कूल में बाँटने वाले मिड डे मील बरामद हुआ.
- बता दें कि टीम को जहाँ मिड डे मील के तीन सौ से अधिक खाली पैकेट मिले.
- वहीँ एक सौ साठ किलो खुला मिड डे मील भी मौके से बरामद हुआ.
- जिसके बाद डेरी संचालक प्रवीन और मोनू को हिरासत में ले लिया गया है.
मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी-
- जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी बताया कि एक मुखबिर की सूचना पर डेरी पर छापा मारा गया था.
- इस दौरान मौके से बच्चों को मिलने पौष्टिक आहार मिला है.
- जिसके बाद मौके से डेरी संचालको को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जहाँ रही है.
- उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी सरकारी कर्मचारी शामिल होगा उस पर भी उचित कार्रवाई की जायेगी.
- फ़िलहाल मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.