सुविधाएं खा गए जिम्मेदार, बच्चे खा रहे पन्नों पर खाना
- बाराबंकी – जिले के विकास खण्ड हरख की ग्राम पंचायत मुबारकपुर के प्राथमिक विद्यालय में 6 अध्यापकों की तैनाती है।
- सोमवार को मौके पर 3 अध्यापक उपस्थित मिले जब इसके बारे में वहां की इंचार्ज सुधा वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया की दो अध्यापक छुट्टी पर हैं और एक अध्यापक हरख मीटिंग में गए हैं।
- इतना ही नही यहां बनने वाला मिड्डे मील का भोजन भी मीनू के हिसाब से नहीं बनता है और बनता भी है तो बच्चों को थाली में भोजन न देने के बजाय पढ़ने वाली किताबों के पन्नों पर भोजन दिया जाता है।
बाराबंकी के इस स्कूल में किताब के पन्ने पर खाते हैं बच्चे एमडीएम का खाना
- जिले के शिक्षा क्षेत्र हरक के प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर के स्कूल में 102 बच्चों का नामांकन है |
- बच्चों की बैठने की सुविधा भी नहीं है। दो रूम बने हुए हैं। उसी में ही बच्चे पढ़ने के लिए गुजर कर रहे हैं।
- इतना ही नहीं सबसे बड़ी ताज्जुब की बात तो यह है कि बच्चों को जो मध्यान भोजन दिया जाता है वह भोजन बच्चे किताब के पन्नों पर करते हैं बच्चों के खाने के लिए बर्तन तक की व्यवस्था नहीं की गई।
क्या बोले जिम्मेदार
- जब इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी हरख से बात करना चाहा गया तो उनका फोन नहीं उठ सका।
- फिर इस संबंध में जब जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने कार्यवाही करवाने का अस्वासन दिया |
- वही जब बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बात करना मुनाशिब नही समझा और बात नही की।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]