Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सैनिक ने दर्जनों परिवार को बनाया बंधक

military Man made hostage Dozens of family members

military Man made hostage Dozens of family members

एटा जिले में उस वक्त हड़कंप मचा गया। जब एक मानसिक विक्षिप्त फौजी ने दर्जोनों परिवार वालों को बंधक बना लिया। वहीं ,फौजी (military Man )अपने राइफल की नोक पर ही परिवार वालों को धमका रहा था। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बंधक परिजनों को मुक्त कराया। इस दौरान फौजी को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आय़ी, और कड़ी कार्रवाई की बात कर रही है।

ये भी पढें : ईद पर कश्मीर में लगे आतंकवादियों के समर्थन में पोस्टर!

मानसिक रुप से बीमार है फौजी

घटना प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके की है।

जहां मानसिक विक्षिप्त फौजी ने एक दर्जन परिवार वालों को कई दिनों से राइफल की नोक पर बंधक बना रखा था।

बंधक परिजनों को धमका रहा था। घटना की सूचना जैसे ही इलाके की पुलिस को मिली।

सूचना पर पहुची भारी पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन चला कर फौजी को गिरफ्तार कर लिया।

मानसिक विक्षिप्त फौजी की पहचान अवधेश यादव के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें : कपिल मिश्रा ने कुमार विश्वास को सौंपा आप के भ्रष्टाचार का सबूत!

एक दर्जन परिवार को बना रखा बंधक

पुलिस के मुताबिक फौजी मानसिक रुप से बीमार है।

मानसिक विक्षिप्त फौजी ने तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा लोगों को बना रखा था।

बंधक परिजनों को  लगातार अपनी राइफल से धमका रहा था।

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बंधक परिजनो को मुक्त कराया।

बंधक परिजनों में चार मासूम बच्चे व 3 महिलाये सहित 1 दर्जन लोगों शामिल थे।

वही घटना के बाद से बंधक परिवार दहशत में है।

येे भी पढ़ेंं : कर्नाटक : राहुल गाँधी नेशनल हेराल्ड अखबार लांच पर रहे मौजूद!

24 घंटे बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

परिजनों को बंधक बनाए हुआ रिटायर्ड फौजी अभी तक घर से बाहर नहीं निकला है।

घर से बाहर निकालने के लिए पुलिस के अधिकारी डेरा डाले हुए है।

फौजी की दहशत से घर में बंद लोग बात करने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है।

पुलिस ने उसके रिश्तेदारों से संपर्क किया है।

24 घंटे का समय होने के बाद अब जाकर पुलिस ने गिरफ्तार कर पायी।

Related posts

10 हजार का इनामी बदमाश आनंद यादव गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर से की गिरफ्तारी, कुख्यात प्रदीप सिंह गैग का सक्रिय सदस्य है आनंद यादव, जमीन कब्जाने के दौरान पुलिस टीम पर की थी फायरिंग, मौके से हुआ था फरार, गैंगस्टर मामले में चल रहा था फरार, गिरोह के लिए जमीन कब्जाना, लोगो को धमकाने का करता था काम, अरोपी के पास से असलहा भी बरामद।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बुंदेलखंड महाविद्यालय के प्राचार्य ने बाबूलाल तिवारी ऑफिस का ताला लगाकर भागे, विद्यालय के अध्यापकों ने प्राचार्य से मांगी थी RTI के तहत जानकारी, प्राचार्य बाबूलाल तिवारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के अध्यापकों ने।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 के छात्र ने की आत्म हत्या। विद्यालय परिसर में ही फांसी लगाकर की आत्म हत्या। पुलिस मौके पर

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version