Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

होली मिलन समारोह में प्रदेश सरकार के मंत्री ने बांटे ‘लेडीज अंडरगारमेंट’!

SP State Minister

SP State Minister

उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री विजय मिश्रा एक मजाक के चलते विवादों में शामिल हो गए हैं। होली मिलन समारोह के मंच पर कर्मचारियों ने उनसे वो गिफ्ट बंटवा दिया जिसमें लिपस्टिक, चूड़ी, बिंदी, काजल के साथ ही लेडीज अंडरगारमेंट भी थे।

क्या है पूरा मामला?

समाजवादी सरकार के राज्य मंत्री विजय मिश्रा अपने जिले गाजीपुर के जिला परिषद् के सभागार में होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गये हुए थे, जहाँ उनसे कर्मचारियों को गिफ्ट दिलवाए गए। कुछ कर्मचारियों ने जब गिफ्ट के पैकेट खोले तो उसमें, जिसमें लिपस्टिक, चूड़ी, बिंदी, काजल के साथ ही लेडीज अंडरगारमेंट भी थे। जिला परिषद् के कर्मचारियों के इस मजाक से गिफ्ट मिलने वाले कर्मचारी सकते में आ गए। कुछ कर्मचारियों ने तो ये अंडरगारमेंट्स हवा में एक दूसरे पर ही उछाल दिए। हालाँकि, समारोह में एक भी महिला कर्मचारी उपस्थित नहीं थी। होली मिलन समारोह के संयोजक अम्बिका दुबे के मुताबिक लेडीज अंडरगारमेंट वाला गिफ्ट पैक राज्य कर्मचारी परिषद् की ओर से कराया गया था। संगठन से जुड़े 10 लोगों को यह गिफ्ट मिलना था, 1 नाम जिले के सीडीओ अरविन्द कुमार ने बाकि 9 नाम मंत्री विजय मिश्रा ने निकाले थे।

भाजपा ने लिया निशाने पर:

जिला परिषद् में होली मिलन समारोह के दौरान हुए मजाक में मंत्री विजय मिश्रा फंस गए हैं, लेडीज अंडरगारमेंट के प्रकरण पर स्थानीय भाजपा नेता लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि, “समाजवादी पार्टी नेतृत्व ही गैर-जिम्मेदाराना बयान देता रहता है, मंत्री भी तो उसी स्कूल से निकले हैं”। इस पूरे प्रकरण पर मंत्री विजय मिश्रा ने कहा, “यहाँ केवल पुरुष कर्मचारी ही मौजूद थे, पूरा माहौल होलीमय था और हंसी मजाक चल रहा था। इसी दौरान कर्मचारियों ने मुझसे भी गिफ्ट बंटवा दिए। मुझे पता भी नहीं था कि, इस पैकिंग में क्या है”

Related posts

बस्ती: बीजेपी विधायक पर ज़मीन के लिए पीड़ित को ग़ायब कराने का आरोप

Shivani Awasthi
6 years ago

पुलिस ने 30 हजार के इनामी डकैत को किया गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर इनामी डकैत अनूप कॉल को किया गिरफ्तार, डकैत के पास से 1 देसी तमंचा व कारतूस किया बरामद, एक लाख के इनामी डकैत गोप्पा गैंग का था सक्रिय सदस्य, मानिकपुर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पम्प व्रहद ग्राम से किया गिरफ्तार।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

NSA ने IB को किया तलब, IB ने सौंपी रिपोर्ट!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version