कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार का अब बड़ा फैसला ।
लख़नऊ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ कोविड-19 के प्रभाव में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलो को देखते हुुुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फ़ैसला लिया है। लेक़िन इस बार का लॉकडाउन लगाने का सरकार ने नया तरीका अपनाया है। यानी मिनी लॉकडाउन के तहत प्रदेश में अब सिर्फ पांच दिन कार्यालय तथा बाजार खुलेंगे। यानी कोरोना के संक्रमण काल तक प्रदेश में फाइव डे वीक के तहत काम होगा। आपको बता दे कि प्रदेश में शुक्रवार रात से 55 घंटे के लॉकडाउन के बाद अब हर हफ्ते दो दिन का लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है।
कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने कहा है कि सभी औद्योगिक इकाइयां भी शनिवार व रविवार को अपने यहां सैनिटाइजेशन का कार्य करें।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) July 12, 2020
फाइव-डे वीक फॉर्मूला लागू।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अभी स्वच्छता के लिए सरकार ने जिस तरह 55 घंटे की बंदी की है, वैसा ही प्रतिबंध अब हर शनिवार-रविवार को रहेगा। यह सावधानी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर अपनाई जा रही है। अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि शनिवार रविवार को होने वाली बंदी से आर्थिक गतिविधियों को पूरी तरह मुक्त रखा जाएगा। हालांकि जिला स्तर पर डीएम को भी नियम बनाने की छूट दी गई है। वह बाजारों को लेकर नियम बना सकते हैं।