- उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुँचे राजनीति विकास मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल प्रजापति.
- राजनीति विकास मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
- उपाध्यक्ष रामलाल प्रजापति ने लगाया बांदा जिले के खनिज अधिकारी पर सवाल.
- कहा, बांदा जिले के खनिज अधिकारी की कार्यशैली हमेशा से संदिग्ध रही है.
- बैल-गाड़ी, साईकिल और रिक्शा चालकों पर आए दिन अवैध खनन का मुकदमा पंजिकृत करवाने का लगाया आरोप.
- वहीं तिंदवारी विधायक ने मामले के संज्ञान में आने के बाद किया मामले में हस्तक्षेप.
- विधायक ने गरीब, मजलूम रिक्शा, बैल-गाड़ी और साईकिल चालकों पर होने वाले मुकदमे के बारे में खनन अधिकारी शैलेंद्र सिंह से करनी चाही बात.
- तो खनन अधिकारी ने सर्किट हाउस के कमरे से निकलते ही मार-पीट का लगाया तिंदवारी विधायक पर आरोप.
- विधायक पर आरोप लगाते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप.