लोक सभा चुनावों के पहले राजा भैया ने नयी पार्टी बनाकर सभी के मुश्किलें बढ़ा दी है। उन्होंने पहले ही ऐलान किया है कि उनकी पार्टी लोक सभा चुनावों में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार जरूर उतारेगी। इसके साथ ही उनकी नयी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इस बीच यूपी के महाराजगंज जिले की डुमरियागंज लोक सभा सीट पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के उम्मीदवार को लेकर एक बड़ा नाम सामने आ रहा है।
रानी वसुंधरा को मिल सकता है मौका :
यूपी की डुमरियागंज संसदीय सीट से राजा भैया की नवगठित पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के उम्मीदवार को लेकर काफी चर्चाएँ हो रही हैं। खबरें हैं कि यहाँ से पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार रानी बसुंधरा को राजा भैया अपनी नयी पार्टी से उम्मीदवार बना सकते हैं। बता दें कि रानी बसुंधरा बांसी के विधायक और आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह की पत्नी है जिनकी राजा भैया से करीबी रिश्तेदारी बताई जाती है।
वर्तमान में डुमरियागंज के मौजूदा भाजपा सांसद जगदंबिका पाल हैं जिनका टिकट कटना आसान नहीं लगता है। भाजपा में सक्रिय जगदंबिका पाल के विरोधी जब क्षेत्र के चट्टी चैराहों पर यह बात उड़ाते हैं कि पाल का टिकट कट रहा है तो उनके समर्थक इस पर नाराजगी जाहिर करते हैं।
योगी सरकार के मंत्री की हैं पत्नी :
अब चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में राजा भैया डुमरियागंज सीट पर अपनी दावेदारी जताने का मन बना रहे है। योगी सरकार के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह अपनी पत्नी वसुंधरा के लिए राजा भैया से टिकट मांग सकते हैं। भाजपा सांसद पाल और जय प्रताप सिंह के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंदिता किसी से छिपी नही है। 2014 के चुनाव में जय प्रताप सिंह स्वयं लोकसभा टिकट के प्रबल दावेदार थे लेकिन कांग्रेस से आए पाल को पार्टी ने टिकट दे दिया।