उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वात्सल्य ग्राम में चल रहे नेत्र शिविर में भाग लेने पहुँचे मथुरा
- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मथुरा पहुंचे जहां वृंदावन मेँ बने हैलीपैड पर जैसे ही वो हेलीकॉप्टर से उतरे।
- तो जहां प्रशानिक अधिकारियों ने उनका फूल भेंट कर स्वागत किया।
- वही भाजपा के स्थानीय नेताओं ने भी फूल और मालाओं के साथ साथ दुपट्टा उढाकर स्वागत किया।
- जिसके बाद उप मुख्य मंत्री केशव प्रशाद मौर्या ने मीडिया से बातचीत की ।
- जिससे उन पर भी कार्यवाही किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सब जांच एजेंसी क़ा काम है और वो जांच कर रही, इसमे मै क्या जवाब दूँ
वही विपक्ष द्वारा चुनाव के दौरान हुए महा गठबंधन के चलते ये कार्यवाही कि गई है।
- तो इस सवाल पर केशव प्रशाद मौर्या ने कहा कि अगर विपक्ष और महा गठबंधन ये चाहता है कि जब चुनाव आये उसके छः महीने पहले जांच एजेंसियो पर ताला लगा दिया जाए ।
- तो ऐसा किया जाए भाई ये तो सब जांच एजेंसियो क़ा काम है, जोकि वो कर रही है।
- वही जब उनसे पूंछा गया कि मनमोहन सरकार पर बनाई गई फिल्म एक्सीडेंटल प्रधान मंत्री, जबकि उनकी सरकार सफल सरकार थी
- जवाब मेँ कहा कि ये तो वही बताए जिसने फिल्म बनाई है कि मनमोहन सिंह कि सरकार एक्सीडेंटल थी या नही मगर देश सब जानता है।
- हम तो इतना जानते है कि 2019 कि पारी भी पीएम मोदी कि होगी जोकि दुबारा पीएम बनेंगे और प्रदेश के 73 सांसद भाजपा के ही जीतेंगे
- उप मुख्य मंत्री वात्सल्य ग्राम में चल रहे नेत्र शिविर के समापन कार्यक्रम में भाग लेने पहुँचे मथुरा.
- साध्वी ऋतम्भरा के आश्रम में चल रहा है नेत्र शिविर।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]