उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने मंत्रियों और कार्यकर्ताओं पर चाहे कितना भी सख्त हो जाये, लकिन अभी हाल में ही योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ का मसाज कराते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जी हाँ वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है, जब मंत्री जी निकाय चुनाव में प्रचार करते-करते थक गए थे.
अगले पेज पर देखें ये वीडियो:
- आपको बता दें कि भले ही योगी सरकार अपने मंत्रियों पर सख्त रवैया अपना रही हो, लेकिन इन दिनों वायरल हो रहे इस वीडियो ने योगी सरकार को सवालों के घेरे में डाल दिया है.
- जी हाँ योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वह आराम से लेटकर पैर दबवाते हुए नजर आ रहे हैं.
- वहीँ बगल में इलाहाबाद नार्थ सीट से बीजेपी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई में सिराहने बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
#WATCH: Uttar Pradesh Cabinet Minister Nand Gopal ‘Nandi’ gets foot massage by BJP workers after local body polls campaigning, in Allahabad pic.twitter.com/iQZsm4L6if
— ANI UP (@ANINewsUP) November 14, 2017
VIDEO: ANI UP
- ये वीडियो उस वक्त का जब इलाहाबाद के नंदी तेलियरगंज इलाके की बर्तन वाली गली में चुनाव प्रचार के दौरान पहुंचे थे.
- इस वीडियो में आप साफ़ साफ़ देख सकते हैं कि चश्मा लगाया हुआ एक आदमी मंत्री जी की सेवा में उनके पैर दबाने में जुटा हुआ है.
- वहीँ खबरों के मुताबिक मंत्री जी का पैर दबाने वाले ये लोग उनकी सिक्योरिटी में लगे सरकारी कर्मचारी हैं.
- इसके साथ ही वीडियो वायरल होते ही बिपक्ष ने योगी सरकार पर हमला बोल दिया है.
- वहीँ मंत्री जी का कहना है कि जब से उन पर हमला हुआ है, तब से वह काफी काम अपना खुद से नहीं कर पाते हैं.
ANI UP