योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (om prakash rajbhar) ने योगी सरकार को ही घेर लिया है. उन्होंने डीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि सपा के इशारे पर डीएम कार्य कर रहे हैं. ओमप्रकाश राजभर ने 4 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया है. अगर सुनवाई नहीं हुई तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. ओमप्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
गाजीपुर के डीएम पर लगाया आरोप:
- योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी सरकार के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है.
- गाजीपुर डीएम के खिलाफ बीजेपी की सहयोगी दल भासपा धरना प्रदर्शन करेगी.
- राणा अजीत और अरविंद राजभर धरना देंगे.
- 4 जुलाई को सुहेलदेव पार्टी का धरना प्रदर्शन होगा.
- मंत्री ओम प्रकाश राजभर धरने में नहीं शामिल होंगे.
- ओम प्रकाश राजभर और उनकी पार्टी बीजेपी की सहयोगी दल है.
- लेकिन ओमप्रकाश राजभर के रवैये के कारण योगी सरकार की मुसीबत बढ़ती दिखाई दे रही है.
- उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि डीएम गाजीपुर सपा के इशारे पर काम कर रहे हैं.
- अगर सरकार ने इसका संज्ञान नहीं लिया तो वो इस्तीफा दे देंगे.
- इसके उन्होंने 4 जुलाई तक का समय योगी सरकार को दिया है.
- योगी सरकार के मंत्री द्वारा अपनी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया गया है.