Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शिवपाल को बंगला दिए जाने से नाराज हुए कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर

minister om prakash rajbhar

minister om prakash rajbhar

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा शिवपाल यादव को बंगला दिए जाने के बाद से सयासी गलियारों में हडकंप मचा हुआ है। योगी सरकार ने बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा खाली किये गए पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले को शिवपाल सिंह यादव को विधायक के तौर पर आवंटित किया है। किसी भी विधायक को हालाँकि बंगला नहीं मिलता है जिसके बाद से इसे लेकर कई चर्चाएँ हो रही है। अब शिवपाल यादव को योगी सरकार द्वारा सरकारी बँगला दिए जाने के बाद कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर नाराज हो गए हैं।

सरकार से नाराज हुए राजभर :

योगी सरकार की तरफ से शिवपाल को बंगला दिए जाने के बाद मंत्री ओमप्रकाश राजभर नाराज हो गए हैं। बलिया पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार हमें कार्यालय नहीं दे रही जबकि हम 2017 से कार्यालय की मांग कर रहे हैं। राजभर ने कहा कि सरकार को हमें कार्यालय देने में डर लगता है। उन्होंने कहा किये लोग हमें हल्के में ले रहे हैं लेकिन इन्हें चुनाव के बाद सब समझ में आ जाएगाकि शिवपाल यादव भारी है या मेरे पास ज्यादा ताकत है।

बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि गंगा सफाई के नाम पर 38 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि गंगा सफाई का पैसा कहाँ चला गया, किसी को कुछ पता नहीं है।

बंगले के बाद मिली सुरक्षा :

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शिवपाल सिंह यादव पर एक और मेहरबानी की है। उन्हें मायावती का आलीशान बंगला आवंटित करने के बाद जेड प्लस सुरक्षा देने की मंजूरी दे दी है। इसके पहले शुक्रवार को शिवपाल को 6, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित बंगला आवंटित किया गया। यह बंगला पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के नाम पर रह चुका है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे खाली कराया गया था।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

वाराणसी: अब बाबतपुर रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की प्लेट गिरने से हड़कंप

Sudhir Kumar
6 years ago

पीसीएफ में उड़द खरीद में घोटाला, 35 रूपए का उड़द 54 रूपए में खरीदा, सहकारिता में किसानों के नाम पर धोखाधड़ी, बाजार से उड़द खरीदकर अफसरों ने लिया भुगतान, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी के विभाग में घोटाला, पीसीएफ ईडी अनिल श्रीवास्तव की भूमिका संदिग्ध, बरेली में पीसीएफ अफसरों पर एफआईआर।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ- पर्यावरण प्रदूषण पर अखिलेश यादव का ट्वीट.

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version