उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आज मथुरा के महर्षि दयानंद जिला अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे
मथुरा-
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आज मथुरा के महर्षि दयानंद जिला अस्पताल पहुंचे जहां उनके द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया| ऊर्जा मंत्री ने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया जिसके बाद वह महिला जिला अस्पताल पहुंचे यहां पर अवैध पार्किंग को लेकर उन्होंने खासी नाराजगी व्यक्त की वहीं गेट के पास जल भराव को लेकर महिला जिला अस्पताल के सीएमएस को फटकार भी लगाई| ऊर्जा मंत्री के द्वारा मरीजों से भी फरियाद सुनी गई ऊर्जा मंत्री के साथ जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल सीएमएस मुकुंद बंसल एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे| वहीं अपना इलाज कराने आई एक महिला अस्पताल की लापरवाही के चलते मंत्री श्रीकांत शर्मा के सामने ही बेहोश हो गई जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए ले जाया गया| महिला ने बताया कि उसे दोरे पड़ते हैं वह काफी देर से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भटक रही थी , ऊर्जा मंत्री ने बात करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार यह प्रयत्न कर रही है कि जो भी मरीज जिला अस्पताल में आए उसका सही तरीके से इलाज हो उसे बेहतर सुविधाएं मिले इस कार्य के लिए डॉक्टर और उत्तर प्रदेश सरकार लगी हुई है वहीं उन्होंने जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर कहा कि कई जगह खामियां पाई गई हैं जिन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाएगा ऊर्जा मंत्री का साफ कहना था कि जिला अस्पताल में बहुत सी कमियां हैं जिसे लेकर वह निरीक्षण भी करते रहते हैं और वह कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द इन सारी कमियों को दूर किया जाये| ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जिला अस्पताल की देखरेख मथुरा जिला अधिकारी करते रहेंगे वहीं जिला अस्पताल में मरीजों को उपचार मिले वह यहां के डॉक्टर सुनिश्चित करेंगे|
Report – Jay
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए
Uttar Pradesh News को Twitter पर फॉलो करें |
Uttar Pradesh News के Facebook से जुड़े |
Uttar Pradesh News के Youtube से जुड़े |
उत्तर प्रदेश की खबरें |