मथुरा- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में भाग लिया

मथुरा-

नगर निगम इलाके के वार्ड नंबर 43 में आज उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे जहां उन्होंनें राशन डीलर बलवीर सिंह की दुकान के सामने स्कूल में आयोजित खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में भाग लिया जहां पर वार्ड के सभासद सहित स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम में शामिल हुए| जहां ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताते कहा कि कोरोना के दौर में जिस तरह लोगों के रोजगार बंद हुए उसके बाद लोगों के सामने पेट भरने की समस्या खड़ी हो गई थी जिसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लाखों लोगों को फ्री 5 किलो गेहूं चावल के हिसाब से प्रति यूनिट दिया जा रहा है ताकि गरीब व्यक्ति रात को भूखा ना सो सके वहीं इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी और स्थानीय भाजपा नेताओं के सहयोग से यहां पर आई हुई महिलाओं को ऊर्जा मंत्री द्वारा खाद्य सामग्री वितरित की गई| जिसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि मोदी और योगी के द्वारा चलाए जा रहे गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री खाद्य योजना में आज राशन धारकों को फ्री राशन वितरण किया गया है इसी के साथ साथ उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उन को समझाने का पूरा प्रयास किया|

Report – Jay

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें