मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का बयान।
इस बार इस मंथन 2 में मंत्रियो के साथ तमाम अफसर भी शामिल है।
कैसे सामूहिक रूप से निर्णय लेने की क्षमता बढ़ सकती है।
उसका अभ्यास वर्क हुआ जो पहले चरण में हुआ था जो बहुत अच्छा था।
अनुभव, विचारों पर मंथन हुआ कैसे रेगिस्तान से आपको निकलना है ।
हम लोगो को इस पर अलग अलग मार्किंग मिली।
हमे ये बताया गया कि क्यो ज्यादा व कम मार्क मिले।
खुले मंच पर सबने मंथन किया और उस ग्रुप की क्षमता कैसे बढ़ी या बढ़ाई जा सकती है।
किसी सिचुएशन पर मंत्री और अधिकारी बैठकर एक सामूहिक निर्णय ले सके और उस निर्णय से विकास के कार्य गति पकड़े । इसका निश्चित ही फायदा मिलेगा।
अखिलेश यादव के बयान पर बोले मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह।
उनसे सीखते तो हमारा भी हाल अखिलेश यादव जैसा हो जाता।
उनसे सीखते तो आजम खां पैदा हो जाते।
हमे उनसे सीखने की आवश्यकता नही
प्रदेश की जनता से अखिलेश सीख ले कि जो वादा करे वो निभाये।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]