यूपी-उत्तरखंड परिवहन समझौते से दोनों राज्यों का रिश्ता होगा मजबूत: मंत्री यशपाल आर्य
Shivani Awasthi
अंतर्राज्यीय बस सेवाओं को सुगम एवं सुंदर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्य के मध्य पारस्परिक परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर होना है. इसके लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत मौजूद है.
उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के बीच हुआ परिवहन समझौता.
कार्यक्रम में उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य भी शामिल हुए.
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का बयान
2003 में उत्तराखंड परिवहन विभाग का गठन हुआ.
2000 में उत्तराखंड के गठन के बाद 3 वर्ष तक यूपी परिवहन ही उत्तराखंड में बस संचालन करता रहा.
18 वर्षों बाद ये बेहद अहम करार होने जा रहा है.
इस करार से यूपी उत्तराखंड के यात्रियों को लाभ मिलेगा.