उत्तर प्रदेश विधानसभा का दो दिवसीय शीतकालीन सत्र बुधवार 21 दिसम्बर से शुरू हुआ था, जहाँ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सदन में 1683 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। वहीँ इस दौरान समाजवादी पार्टी के मंत्रीगणों की ओर से सदन की अवहेलना देखने को मिली।
मुख्यमंत्री अखिलेश के पैर छूने के लिए मंत्रियों में मची होड़:
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सदन की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों और मंत्रीगणों द्वारा सदन अवहेलना देखने को मिली।
समाजवादी पार्टी के मंत्रियों में सदन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश के पैर छूने की होड़ दिखाई दी।
दरअसल, सदन की कार्यवाही के दौरान सीएम अखिलेश अनुपूरक बजट पेश कर चुके थे, और पार्टी के शहरी विकास मंत्री आजम खान सदन में विपक्षियों को उनके आरोपों का जवाब दे रहे थे।
इसी दौरान सीएम अखिलेश के पास पार्टी के मंत्रीगण बारी-बारी से आकर किसी प्रकार का कागज़ थमा रहे थे, साथ ही साथ सभी मंत्रीगण मुख्यमंत्री अखिलेश के पैर छूने के प्रयास में रहे।
वहीँ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस दौरान मंत्रीगणों को उनके पैर छूने से मना करते रहे, लेकिन सपा के नेताओं के लिए शायद चाटुकारिता सदन की मर्यादा से बड़ी है।
सपा नेता ये भी भूल गए कि, वे सदन के भीतर पार्टी के नुमाइंदे बाद में प्रदेश और क्षेत्र की जनता के प्रतिनिधि पहले हैं।