Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चोरी के आरोप में नाबालिक बच्चों से बदसलूकी

सीतापुर में चोरी के आरोप में दो नाबलिक बच्चों को बांध कर पुलिस के सामाने पूछताछ करने का मामला सामने आया है.दो नाबलिक बच्चों पर गांव की दुकान पर राशन चुराने का आरोप था. जिसके बाद इन नाबालिक बच्चों को बांध कर पूछताछ की गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने 100 डायल कर के पुलिस को जानकारी दी, हैरत वाली बात यह रही की पुलिस के आने के बाद भी बच्चों से पूछताछ की जाती रही.

अन्य खबरे के लिए क्लिक करे- चौक कोतवाली की सूरत बदरंग कर रहा नगर निगम

पुलिस के सामने भी बंधे बच्चों से होती रही पूछताछ…

सीतापुर में चोरी के आरोप में दो नाबालिक बच्चों को बांध कर पुलिस के सामने पूछताछ करने का मामला सामने आया है. दोनों नाबालिक बच्चों पर गांव के ही एक घर से राशन चुराने का आरोप था. बच्चों की उम्र 10 वर्ष और 12 वर्ष की है. गांव के कुछ ग्रामीणों ने शक के आधार पर पकड़ कर बच्चों को एक गमछे से एक साथ बांध दिया. बांधने के बाद ग्रामीणों ने 100 नम्बर डायल करके मामले की जानकारी पुलिस को दी. सबसे हैरत की बात तो ये रही कि पुलिस के सामने भी यह कारनामा जारी सब जारी रहा. पुलिस चुपचाप यह सब देखती रही.

राशन चोरी करने पर बच्चों के साथ बदसलूकी

थाना थानगांव इलाके के रामपुर कोडर गांव में 10 साल व 12 साल के दो बच्चों पर आरोप लगा कि उन्होंने राशन की चोरी की है. इसी आरोप के चलते गांववालों ने दोनों को गमछे से बांध कर पुलिस को सूचना दी. सबसे हैरत की बात तो ये की मौके पर पहुची डायल 100 नंबर के पुलिस कर्मियों ने भी बच्चो के गमछे नही खुलवाए.दोनों ही बच्चे एक ही गमछे में इस सर्द मौसम में बंधे रहे. वही दरोगा विकास कुमार व अन्य पुलिस कर्मी कुर्सी पर बैठे मामले की जानकारी लेते रहे. हालांकि बाद में बच्चो को छोड़ दिया गया. इस दौरान मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ भी एकत्र हो गयी थी.

Related posts

लखनऊ मेट्रो राजधानी की शान हैः विजय गोयल

Bharat Sharma
6 years ago

सीएम पहुंचे लोक भवन, 71 विभूतियों को किया सम्मानित!

Divyang Dixit
8 years ago

बनारस में बनेगा दुबई जैसा मॉल, लूलू ग्रुप करेगी निवेश

Shani Mishra
6 years ago
Exit mobile version