Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मृत और घायल बच्चे को गोद में लेकर घूमता रहा पिता, एम्बुलेंस नहीं मिली

minor boy died one injured in road accident pihani-1

उत्तर प्रदेश सरकार भले ही आंकड़ों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होने के लाख दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है। दरअसल यूपी में ध्वस्त हो चुकी 108 एम्बुलेंस सेवा के चलते मरीज कहीं अपने पिता के कंधों पर दम तोड़ रहे हैं, तो कहीं परिजन मरीज को ठेलिया और चारपाई से ढो रहे हैं। ये हम नहीं बल्कि पिछली कई घटनाएं इसका जीता जगता उदाहरण है। हालांकि इस मामले में अब विभागीय अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से शव वाहन भी पीड़ितों को नहीं उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके चलते प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई है।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=XarE7tVwjy4&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/05/Untitled-1-copy-56.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

स्वास्थ्य विभाग की घनघोर लापरवाही आयी सामने

ताजा मामला हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र का है। यहां पिहानी जंगबहादुर गंज मार्ग पर शौच के लिए गए दो भाइयों को एक तेज रफ़्तार पिकप ने रौंद दिया। घटना से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से शादी समारोह की खुशियाँ मातम में बदल गईं। लोगों ने इसकी सूचना 108 नम्बर डायल कर सूचना दी लेकिन ना तो घायल को ले जाने के लिए एम्बुलेंस आई और ना ही मृत बच्चे को लेने शव वाहन। पीड़ित बाप अपने जिगर के दुकड़ों को गोद में लेकर घूमता रहा। इसकी जानकारी जैसे ही पिहानी कोतवाली प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला को मिली। उन्होंने फौरन संवेदन शीलता दिखाते हुए बच्चे का पंचनामा भरकर शव को वाहन की व्यवस्था करके पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

शादी की खुशियाँ मातम में बदली

पिहानी थाना क्षेत्र के मझिया निवासी छैल बिहारी अपनी भांजी की शादी में परिवार सहित गया हुआ था। रविवार सुबह वह अपने दो बच्चों अनमोल (6), भोला (10) के साथ शौच के लिए गया था। भांजी की शादी पारा में थी। बताया जा रहा है कि पिहानी-सल्लिया मार्ग पर नहर के आपस बच्चे शौच कर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप ने आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क किनारे शौच कर रहे दोनों भाइयों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि अनमोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भोला गंभीर रूप से घायल हो गया।

minor boy died one injured in road accident pihani

मासूम की मौत से माँ हुई बेहोश

घटना से पिता की चीख निकल गई। वह दौड़ा और चीखने लगा। घटना से शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं। घर में चीख पुकार मच गई। मासूमों की माँ बेहोश होकर गिर गई। लोगों ने इसकी सूचना 108 नम्बर डायल कर सूचना दी लेकिन ना तो घायल को ले जाने के लिए एम्बुलेंस आई और ना ही मृत बच्चे को लेने शव वाहन। पीड़ित बाप अपने जिगर के दुकड़ों को गोद में लेकर घूमता रहा। जानकारी मिलते ही पिहानी पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए वाहन की व्यवस्था कर घायल को जिला अस्पताल भेजा। वहीं मृत बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टक्कर मारने वाली पिकअप और ड्राइवर की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- इटावा: युवक का सिर काटकर पेड़ पर टांगा, शव के टुकड़े करके घर में फेंके

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: सिपाही ने महिला को दी धमकी, बोला- ‘दिनदहाड़े गोली मरवा दूँगा’

ये भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव 2018: यूपी पीएसी की कड़ी चौकसी के बीच मतदान- तस्वीरें

ये भी पढ़ें- बहराइच: गर्भवती महिला की थाने में मौत, पुलिस पर गाली देने का आरोप

ये भी पढ़ें- मथुरा: लड़की की शादी तय होने से नाराज प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान

ये भी पढ़ें- जरीना बेगम का निधन: लंबी बीमारी के बाद ली आखिरी साँस

ये भी पढ़ें- छात्रा ने दारोगा लगाया पिस्टल तान निर्वस्त्र कर छेड़छाड़ करने का आरोप

ये भी पढ़ें- पुलिस के एनकाउंटर से डरा मुन्ना बजरंगी, सुरक्षा के लिए कोर्ट में दी अर्जी

ये भी पढ़ें- मददगारों पर टूटा पुलिस का कहर, उधेड़ डाली दो युवकों की चमड़ी

ये भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2018: मरीजों को बांटी खाद्य सामग्री-तस्वीरें

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: टोल प्लाजा पर सिपाही ने गार्ड को जड़ा थप्पड़, CCTV में घटना कैद

Related posts

भदोही: धान क्रय केंद्रों पर खाद्य एंव रसद आयुक्त का औचिक निरीक्षण ।

Desk
4 years ago

लखीमपुर : विधायक ने बया की पुलिस कार्यशैली

kumar Rahul
7 years ago

ईमानदारी की लड़ाई को देशवासियों को जीतना है- पीएम मोदी

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version