राजधानी लखनऊ के चौक कोतवाली क्षेत्र में एक सर्राफ के घर में रहकर काम करने वाले किशोर की हत्या कर शव बड़ी कालीजी मंदिर के पास स्थित पार्क के पासफेंक दिया गया। सुबह स्थानीय लोगों ने शव पड़ा देखा तो अफरातफरी मच गई। किशोर के गले और सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मां की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सर्राफ समेत छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अमित रावत का शव पोस्टमॉर्टम के बाद काकोरी स्थित पैतृक गांव टिकैतगंज ले जाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। मलिहाबाद के पूर्व विधायक इंदल रावत ने भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। इस मौके पर पूर्व विधायक ने सरकार से पीड़ित परिवारीजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद और हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पार्क में देर रात तक लगता है नशेड़ियों का जमावड़ा[/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, काकोरी के टिकैतगंज माया के अनुसार उनका बेटा अमित (17) काफी समय से चौक स्थित बड़ी कालीजी मंदिर के पास रहने वाले सर्राफ आकाश सोनी के घर पर रहकर उसकी दुकान में काम करता था। सर्राफ ने रविवार सुबह अमित के लापता होने पर परिवारीजनों को फोन किया था। परिवार के लोगों के साथ सर्राफ के घर पहुंचने पर मां को बेटे अमित की हत्या की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची चौक पुलिस ने छानबीन के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पीड़ित परिवारीजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमित के गले, सिर व शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। आशंका है कि किसी नुकीली चीज से सिर पर हमला कर हत्या की गई है। वहीं, घटनास्थल से पुलिस को वाइटनर और कफ सिरप की शीशियां मिली हैं। पूछताछ में पता चला है कि पार्क में देर रात तक नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]