यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ शनिवार 3 जून को मिर्जापुर जिले के दौरे (cm yogi mirzapur visit) पर रहेंगे। सीएम योगी के दौरे को देखते हुए मिर्जापुर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। आनन-फानन में सड़कों को दुरुस्‍त करने का काम किया जा रहा है। इस दौरान प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। इन कार्यों को पूरा करने के लिए प्रशासन नाबालिग बच्‍चों का सहारा ले रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=LmmCzOxk0A4

क्‍या है पूरा मामला

  • सीएम योगी आदित्‍यनाथ शनिवार को मिर्जापुर के दौरे पर हैं।
  • मिर्जापुर दौरे से पहले प्रशासन सड़कों को दुरुस्‍त करने व साफ-सफाई के काम में जुटा है।
  • इस काम को करने के लिए प्रशासन नाबालिग बच्‍चों से काम करवा रहा है।
  • पैसों के लिए बच्‍चे कड़ी धूप में बिना कुछ खाए मजूदर की तरह काम कर रहे हैं।
  • बाण सागर गेस्‍ट हाउस जाने वाली सड़क बनाने के लिए रोलर पर पानी डालने और पैचिंग में गिट्टी भरने का काम बच्‍चों से लिया जा रहा है।
  • इन बच्‍चों को पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग ने काम पर लगाया गया है।

    ये भी पढ़ें: CM योगी कल करेंगे मिर्ज़ापुर दौरा, जानें मिनट-टू-मिनट जानकारी!

सीएम योगी ने बच्‍चों की सही शिक्षा का वादा किया है!

  • यूपी में बीजेपी सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने जनता से वादा किया था कि हमारी सरकार बच्‍चों को सही शिक्षा मुहैया कराएगी।
  • गरीब बच्‍चों की भी उपयुक्‍त शिक्षा का इंतजाम किया जाएगा।
  • गरीब बच्‍चों को स्‍कूल भेजने का प्रबंध किया जाएगा।
  • बता दें, मिर्जापुर की तस्‍वीर देखने के बाद सीएम योगी के दावे खोखले नजर आ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: यूपी की 42452 किलोमीटर सड़कें हुई गड्ढा मुक्त!

ये है बाल श्रम कानून नियम

  • केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद से देश में बाल श्रम कानून को बदल दिया गया है।
  • मोदी सरकार ने इस नियम को और सख्त बना दिया है।
  • यदि 14 साल से कम उम्र के बच्चे से किसी भी प्रकार का काम करवाया गया तो नियोक्ता को 50 हजार रुपए जुर्माना और 2 साल की जेल होगी।
  • इस नियम के अंतर्गत सभी प्रकार के बाल श्रम शामिल हैं।
सीएम योगी मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन करेंगे
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें