राजधानी में 24 घंटे के अंदर 3 हत्याओं ने (girl found dead) कानून-व्यवस्था की पोल खोलकर कर दी है। माल में हुई युवक की हत्या के बाद चिनहट इलाके में एक युवक की छत पर हत्या करके फेंक दिया गया।
- इस मामले में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी कि हसनगंज इलाके में एक 8 साल की किशोरी की अस्त-व्यस्त हालत में कार बाजार में खड़ी कार के अंदर लाश मिलने से हड़कंप मच गया।
- स्थानीय लोगों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है।
- घटना की सूचना स्थानीय दुकानदार और उसके कर्मचारी ने पुलिस को दी।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- वहीं पुलिस का कहना है कि, मृतक बच्ची के घरवाले थाने पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने आये थे, जिससे उसकी शिनाख्त हो गई है।
ये भी पढ़ें- पत्नी का कटा हुआ सिर हाथ में लेकर पुलिस चौकी पहुंचा पति!
कार बाजार में खड़ी थी कार
- पुलिस के मुताबिक, हसनगंज थाना क्षेत्र के निरालानगर स्थित ओम लॉन के पास सोमवार दोपहर एक नाबालिग बच्ची का शव कार के अंदर होने की सूचना स्थानीय दुकानदार के कर्मचारी धमेंद्र ने पुलिस को दी।
- जब तक दोनों लोगों हसनगंज थाने पहुंचते तब तक मृतक बच्ची के घरवाले थाने पर अपनी आठ साल की बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने आये हुये थे।
- पीड़ित परिजन को पुलिस अपने साथ घटनास्थल ले गई।
- जहां परिजनों ने शव की शिनाख्त की।
- बेटी का शव देखकर उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल था।
- वहीं पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर उसका दरवाजा खुलवाया तो उसमें मृत अवस्था में बच्ची ओंधे मुंह पड़ी थी।
ये भी पढ़ें- वीडियो: प्रेमिका के सामने प्रेमी की सड़क पर पिटाई!
टॉफी दिलाने के बहाने घुमाने ले गया था पड़ोसी
- पुलिस को मृत बच्ची के घरवालों द्वारा दी गई तहरीर में उन्होंने बताया है कि, उनके पड़ोस में रहने वाला एक किशोर बच्ची के साथ खेल रहा था और उसे टॉफी दिलाने के बहाने से घुमाने ले गया था।
- इस आधार पर पुलिस आरोपी नाबालिग आरोपी की तलाश में जुट गई है।
- साथ ही जिस कार (UP 78 CD 4794) में बच्ची का शव बरामद हुआ है उसके नम्बर के आधार पर कार मालिक का पता लगाने में जुटी है।
- वहीं एसएसपी दीपक कुमार की मानें तो, बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- फिलहाल रेप की पुष्टि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगी।
- उधर बच्ची के पिता ने डॉयल 100 पर आरोप लगाया है कि, उन्होंने अपनी बच्ची के गुम होने की सूचना देने के लिए डॉयल 100 मिलाया, लेकिन एक घंटे तक उनका फोन नहीं उठा।
ये भी पढ़ें- ओवरटेक करने के चक्कर में भिड़ी जीप-डीसीएम, 12 घायल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'मर्डर'
#12 साल की लड़की की हत्या
#bodies found in the car
#girl found dead
#girl found dead in hasanganj
#hasanganj me ladki ki rape ke bad hatya
#killing of 12 year old girl
#kishori ki balatkar ke bad hatya
#murder
#murder in Hassanganj
#murder of the teenager
#rap
#rape
#कार में मिली लाश
#किशोरी की हत्या
#बलात्कार
#रेप
#हसनगंज में हत्या
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.