योगी राज में कानून-व्यवस्था खराब होने का एक और जीता-जागता उदाहरण अमेठी जिले के शिवपुर गांव में दिखा। यहां शौच के लिए गयी एक नाबालिग लड़की ने गांव के ही चार युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
चारों ने बारी-बारी से किया दुष्कर्म
- जानकारी के मुताबिक, अमेठी जिला के जामो थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक नाबालिग से गांव के चार युवकों ने सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।
- पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, वह बीते सोमवार की शाम खेत में शौच के लिए गई थी।
- शौच से वापस लौटने के दौरान गांव के ही राजू,लोधे,राजेश और धीरज ने जबरदस्ती उसके साथ बारी-बारी से किया दुष्कर्म किया।
- विरोध करने पर चारों युवकों ने उसे धमकी दी और छोड़कर वहां से फरार हो गए।
- इसके बाद वह किसी तरह घर पहुंची और परिजन को इसकी जानकारी दी।
- घरवालों ने ये बात सुनी तो उनके होश उड़ गए।
- परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और चारों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करवाया।
- पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सुरक्षा पर उठता सवाल
- मामला चाहे जो भी लेकिन इसे हैवानियत कहें या फिर दरिंदगी, लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म की घटनाओं से लोगों के जेहन में एक बड़ा सवाल कौंध रहा है कि आखिर कब तक मासूम बच्चियां, दरिंदों की हवस का शिकार बनते रहेंगी।
- शिवपुर घाटमपुर में हुई घटना ने लोगों को एक बार फिर से झकझोर कर रख दिया है।
- समाज के लोग दहशत में हैं कि पता नहीं उनके बच्चियों के साथ कब कौन घिनौनी हरकत कर बैठे ऐसे लोगों को हैवान कहें या फिर उनका दिमागी दिवालियापन।
इस पर भी हो पहल
- नारी को वह सम्मान देना होगा जिसकी वह हकदार है और यह तभी होगा जब हम युवाओं के मन में यह हकूटकूट कर भर दें कि एक आदर्श समाज निर्माण के लिए महिलाओं का सम्मान करना अति आवश्यक है।
- इसके लिए स्कूलों में नैतिक शिक्षा को लागू करना होगा।
- इसके लिए यह भी आवश्यक है कि उन्हें अच्छा साहित्य पढ़ने को मिले।
- टीवी चैनलों पर अच्छे कार्यक्रम दिखाए जाएं जिस से युवाओं की नकारात्मक सोच में बदलाव हो।
- खेलकूद से भी बुरी प्रवृत्तियों का शमन किया जा सकता है इस के बाद भी अगर कोई बलात्कार करता है तो बलात्कारी का अंगोच्छेद कर देना या रासायनिक विधि से उसे हमेशा के लिए नपुंसक बना देना चाहिए।
- शोहरत व दौलत के बल पर जो लोग कानून का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
- उन्हें हर हाल में रोकना होगाराजनीति में बढ़ती चरित्रहीनता व अपराधीकरण को रोकना होगा।
- बलात्कारी मनोवृत्ति के फैलाव को रोकने के लिए नैतिक शिक्षा का विस्तार व सामाजिक मूल्यों का विकास अति आवश्यक है।
- सामाजिक मूल्यों के विकास में लोक संस्कृति, इतिहास तथा साहित्य की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए इन को बढ़ावा देना भी जरूरी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.