उत्तर प्रदेश के लखीमपुर निवासी एक सत्रह वर्षीय किशोरी को तीन महीने पहले अगवाकर गुडंबा थाना क्षेत्र में उसकी हत्या कर दी गई। हत्यारोपितों ने किशोरी के शव को एक झोपड़े में बांस के सहारे लटकाकर पूरी घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर गुडंबा धर्मेश कुमार शाही के मुताबिक किशोरी को ईसानगर थाना जिला लखीमपुर से अगवा किया गया था, मुकदमा वहीं दर्ज होना चाहिए था। उन्होंने बताया कि गुडंबा थाने में दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया है, लेकिन केस ईशानगर थाने स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]लखीमपुर से लेकर लखनऊ तक चक्कर काट रही थी बहन [/penci_blockquote]
गौरतलब है कि किशोरी की बहन पिछले तीन महीने से दो हत्यारोपितों के खिलाफ एफआईआर कराने के लिए लखीमपुर से लेकर लखनऊ तक चक्कर काट रही थी। अफसरों के चौखट के कई चक्कर काटने के बाद गुडंबा थाने में दो लोगों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छुपाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है। किशोरी की बहन ने दुष्कर्म की भी आशंका जताई है। इंस्पेक्टर गुडंबा धर्मेश कुमार शाही के मुताबिक जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है उनमें लखीमपुर खीरी के रसूलपुर गांव निवासी सोनू व रेहुवा गांव निवासी सरोज वर्मा हैं, जो अब तक फरार हैं।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पोस्टमार्टम में फांसी लगाने की हुई पुष्टि[/penci_blockquote]
इंस्पेक्टर का दावा है कि किशोरी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने की पुष्टि हुई थी। उधर, महिला का आरोप है कि उनकी बहन को मारकर लटकाया गया इसीलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आई है। महिला का आरोप है कि घटना के बाद ही थाने में तहरीर दी थी, लेकिन तब आरोपितों पर मुकदमा नहीं दर्ज हुआ। अब उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने गुडंबा थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी बहन को सरोज और सोनू ने बीस मई को लखीमपुर से अगवा किया। तीस मई को महिला को सूचना मिली कि गुडंबा क्षेत्र में उसकी बहन की हत्या कर शव को एक खाली झोपड़े में फांसी पर दुपट्टे के सहारे बांस से लटका दिया गया है। महिला ने मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम तो कराया, लेकिन एफआईआर नहीं दर्ज की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”सम्बंधित खबरें-” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]