Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अपहर्ताओं के शिवम ने छुड़ाए छक्के, दांत से काटकर भागा

राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के मनोहर बाग निवासी कक्षा चार के छात्र शिवम ने अपहर्ताओं के छक्के छुड़ा दिए। उसे बहाने से घर के बाहर से बाइक पर बिठाकर बदमाश लेकर जा रहे थे। खतरे का आभास होते ही 10 साल के शिवम ने एक बदमाश के हाथ में जोर से काट लिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। इसी बीच शिवम भाग कर झाड़ियों में छिप गया। खोजबीन के बाद भी शिवम नहीं मिला तो बदमाश वहां से भाग निकले। इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि परिवारीजन ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

जानकरी के मुताबिक, मनोहर नगर निवासी कृपा शंकर रेलवे कर्मी हैं। उनका बेटा शिवम लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता है। शिवम ने बताया कि रविवार देर शाम वह घर के बाहर खेल रहा था। इस बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे पकड़कर खींच लिया और बाइक पर बैठाकर तेजी से निकल भागे। शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसका मुंह दबा दिया और चीखने पर जान से मारने की धमकी दी। डरने के बजाय उसने पीछे बैठे बदमाश के हाथ पर काट लिया। जिससे एकाएक बाइक अनियंत्रित हुई और वह तीनों गिर गए। बदमाशों का पैर बाइक के नीचे फंस गया। तभी वह वहां से भाग खड़ा हुआ। कुछ दूर जाकर झाड़ियों के पीछे जाकर वह छिप गया।

शिवम ने बताया कि वह काफी देर तक छुपा रहा। इस बीच बदमाश उसकी खोजबीन करते रहे। इसके बाद बदमाश भाग निकले। मौका पाते ही वह भी भागकर घर पहुंचा। उसने परिवारीजन को घटना की जानकारी दी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पिता कृपा शंकर ने बताया कि उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पीआरपी 0483 पहुंची। पुलिस कर्मियों ने परिवारीजनों से थाने चलकर तहरीर देने की बात कही। इस पर कृपा शंकर ने तहरीर देने से इन्कार कर दिया। पीआरवी ने आलमबाग थाने और पुलिस कंट्रोल रूम को पूरे प्रकरण की जानकारी दे दी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

होमगार्ड मुख्यालय पहुंचे मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, होमगार्ड मुख्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित, डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला ने स्मृति चिह्न दिया, आप लोगों की मांगे सीएम के समक्ष रखूंगा, जल्द ही होमगार्ड में रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा, भरने के लिए भर्तियां खोली जाएंगी, समस्याएं हैं, जिसको लेकर सरकार गंभीर है।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

फिरोजाबाद: बिना पैसे लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में डॉक्टर नहीं करते अल्ट्रासाउंड

Shivani Awasthi
6 years ago

कानपुर पहुंचा ‘बाइकिंग क्वीन्स’ का कारवां!

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version