पिछली 19 जनवरी को एटा जिले में एक स्कूल बस पलटने से दर्जनों मासूम बच्चे मौत के मुंह में समा गए थे।
- इस दर्दनाक घटना को अभी कुछ दिन ही बीते थे कि सोमवार सुबह कानपुर जिले में एक बार फिर बच्चों से भरी बस अनियंत्रिक होकर पलट गई।
- गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई लेकिन कई बच्चे जख्मी हो गए।
हादसे से मचा हड़कंप
- जानकारी के मुताबिक, कानपुर जिले के रसूलाबाद के खेड़ाकुर्सी ग्राम में मिंटो सर्किल स्कूल ककवन की स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
- बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में करीब 20 बच्चे सवार थे।
- बस पलटते ही चीख पुकार मच गई।
- शोर सुनकर राहगीर दौड़े और बस में फंसे बच्चों को निकालने का काम शुरू किया।
- हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी जख्मी बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
कानपुर: रसूलाबाद के खेडाकुर्सि ग्राम में मिंटो सर्किल स्कूल ककवन की स्कूली बस पलटने से 20 बच्चे जख्मी, चालक लापरवाही से चला रहा था बस! pic.twitter.com/qBxofT8Y8B
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 27, 2017
- जिन बच्चों को मामूली चोट आई थी उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
- यह हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है।
- बच्चों ने अपने परिजनों को बताया कि चालक बस चलाते समय फोन पर बात कर रहा था इसके चलते और तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण बस पलट गई।
- फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- घायल बच्चों के नाम पता लगाने के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।
- बता दें कि एटा में हुए बस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया था।
- इस हादसे के बाद स्कूल वाहन चालकों को सही से गाड़ी चलाने के निर्देश भी दिए गए थे।
- लेकिन वाहन चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
- अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या स्कूल प्रशासन बस ड्राइवर के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#20 children injured
#20 बच्चे घायल
#bus turnaround in Kanpur
#child injured
#driver negligence
#injured
#just fired
#kakvan
#Kanpur bus accident
#kanpur dehat
#Kanpur Nagar
#Minto Circle School
#school bus accident in kanpur
#कानपुर देहात पुलिस
#कानपुर नगर पुलिस
#कानपुर में बस एक्सीडेंट
#कानपुर में बस पलटी
#चालक की लापरवाही
#बच्चे घायल
#बस पलटी
#मिंटो सर्किल स्कूल ककवन
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.