पिछली 19 जनवरी को एटा जिले में एक स्कूल बस पलटने से दर्जनों मासूम बच्चे मौत के मुंह में समा गए थे।
- इस दर्दनाक घटना को अभी कुछ दिन ही बीते थे कि सोमवार सुबह कानपुर जिले में एक बार फिर बच्चों से भरी बस अनियंत्रिक होकर पलट गई।
- गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई लेकिन कई बच्चे जख्मी हो गए।
हादसे से मचा हड़कंप
- जानकारी के मुताबिक, कानपुर जिले के रसूलाबाद के खेड़ाकुर्सी ग्राम में मिंटो सर्किल स्कूल ककवन की स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
- बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में करीब 20 बच्चे सवार थे।
- बस पलटते ही चीख पुकार मच गई।
- शोर सुनकर राहगीर दौड़े और बस में फंसे बच्चों को निकालने का काम शुरू किया।
- हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी जख्मी बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
कानपुर: रसूलाबाद के खेडाकुर्सि ग्राम में मिंटो सर्किल स्कूल ककवन की स्कूली बस पलटने से 20 बच्चे जख्मी, चालक लापरवाही से चला रहा था बस! pic.twitter.com/qBxofT8Y8B
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 27, 2017
- जिन बच्चों को मामूली चोट आई थी उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
- यह हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है।
- बच्चों ने अपने परिजनों को बताया कि चालक बस चलाते समय फोन पर बात कर रहा था इसके चलते और तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण बस पलट गई।
- फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- घायल बच्चों के नाम पता लगाने के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।
- बता दें कि एटा में हुए बस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया था।
- इस हादसे के बाद स्कूल वाहन चालकों को सही से गाड़ी चलाने के निर्देश भी दिए गए थे।
- लेकिन वाहन चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
- अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या स्कूल प्रशासन बस ड्राइवर के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा?