यूपी के मिर्जापुर जिले में देहात कोतवाली के कोल्हड़ गांव के राम सहाय बिन्द के मकान में रविवार को दोपहर शार्ट सर्किट से लगी आग में महिला समेत दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। टेलीफोन के तार से कटिया मार कर खींची गयी बिजली कनेक्शन के कारण तीन जिंदगी काल के गाल में समा गईं। मकान से धुंआ उठता देख ग्रामीण किसी प्रकार घर में घुसे तब तक तीन जिंदगी ख़त्म हो चुकी थीं। (mirzapur accident)

बुआ की जगह TET की परीक्षा देने आई भतीजी गिरफ्तार

मजदूरी करके परिवार चलता था राम सहाय

  • मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करने वाला राम सहाय बिन्द दीपावली पर काम करने शहर गया था। घर उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों दोपहर खाकर सो रही थी।
  • इसी दौरान टेलीफोन के तार से खींचा गया विद्युत लाइन की तार शार्ट सर्किट से टूटकर उसके बिस्तर पर गिर पड़ा।
  • इससे लगी आग में उसकी पत्नी शीला (32), पुत्र आज़ाद (3) व तीन माह की पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे में कोई नहीं बचा, एक साथ उठेंगी 6 अर्थियां

  • राम सहाय मजदूरी करने गया था। (mirzapur accident)
  • बड़ी पुत्री रानी नानी के घर जाने के कारण बच गयी।
  • हादसे का कारण अवैध रूप से खींचे गये तार में शार्ट सर्किट से लगी आग से घर खाक हो गया।
  • पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए कानूनी कार्रवाई में लगी है।

कार एक्सीडेंट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर सहित 6 श्रद्धालुओं की मौत

  • क्षेत्राधिकारी सदर मिर्जापुर ब्रजेश त्रिपाठी ने बताया कि हादसे के वक्त परिवार का मुखिया राम सहाय मजदूरी करने गया था।
  • मोबाइल पर मिली जानकारी पर जब वह घर पहुंचा तबतक उसकी गृहस्थी खाक हो गयी थी।
  • पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गयी। (mirzapur accident)
  • एक बिटिया नानी के घर जाने से बच गयी वह बच गई, मामले की जांच कर रही है।

https://youtu.be/8LAHjD5QP58

TET का प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह से मचा हड़कंप

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें