Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मिर्जापुर में आशीष यादव 5वीं बार बने सपा जिलाध्यक्ष

mirzapur ashish yadav

2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक करना शुरू कर दिया है। इस बार समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के अलावा कुछ अन्य राज्यों में भी प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है। सपा लोकसभा चुनावों में भाजपा को चारों ओर से घेरना चाहती है। यही कारण है कि सपा ने बसपा से गठबंधन करके बीजेपी की मोदी लहर को उत्तर प्रदेश में रोकने की तैयारी कर ली है। इसी क्रम में सपा ने अपने संगठन में अचानक बड़ा बदलाव कर डाला है। समाजवादी पार्टी की मीरजापुर जिले की 45 सदस्यीय कार्यकारिणी को गठित कर उन्हें चुनाव संबंधी जिम्मेदारियां सौंप दी है।

घोषित हुई 43 सदस्यीय कार्यकारिणी :

2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए कुछ दिन पहले बरेली के सपा जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने प्रवक्ता समेत 43 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी प्रदेश हाईकमान के आदेश के बाद घोषित किया था। भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुई फरीदा सुल्ताना को जिला सचिव बनाया गया। मोहम्मद आरिफ एडवोकेट, विजेंद्र सिंह यादव और शिवचरण कश्यप के अलावा नूतन शर्मा, चंद्रपाल सिंह, अमरजीत सिंह गुर्जर, मोहन लाल प्रजापति, विशाल सागर सचिव बने। जिला कार्यकारिणी में पूर्व मंत्री अताउर रहमान और भगवत सरन गंगवार के कुछ समर्थकों को शामिल किया गया है। अताउर के भाई वफा उर रहमान और मुनेंद्र गंगवार कार्यकारिणी में सदस्य शामिल किए गए हैं।

मीरजापुर में हुआ बड़ा बदलाव :

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने संगठनात्मक ढाँचे को नए सिरे से पुनर्गठित करना शुरू कर दिया है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मीरजापुर जिले की 45 सदस्यीय कार्यकारिणी का अनुमोदन कर दिया है। इसमें आशीष यादव को फिर से जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। इसके साथ ही देवी प्रसाद चौधरी, सुनील सिंह पटेल व विजय बाबू मिश्र को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। मो. जामिन को महामंत्री और कृपा शंकर यादव को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। जिला इकाई के गठन में जाति वर्ग समाज का पूरा ध्यान रखा गया है। इसके तालमेल को बैठाने के चक्कर में 14 लोगों को जिला सचिव बनाया गया है। स्वामी शरण दुबे जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे।

Related posts

गोंडा: स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी के दौरान छात्र की मौत

Short News
6 years ago

मथुरा- जिले में तेजी से पैर पसारता ब्लैक फंगस ।

Desk
4 years ago

योगी को सीएम और केशव को डिप्टी सीएम बनाने का रिटर्न गिफ्ट देगी जनता

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version