सीएम योगी ने सरकार बनते ही 15 जून तक सूबे की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दे दिया था. सरकार ने इसका एक आंकड़ा भी जारी किया था. स्टेट हाईवे पर गड्ढे ये बताते हैं कि सीएम के निर्देशों के बावजूद विभाग कितने लापरवाह रहे. वहीँ बरसात शुरू होते ही सड़कों पर चलना दूभर हो गया है.
बरसात में खुली सरकार की पोल:
- स्टेट हाईवे मिर्जापुर-औराई के रास्ते पर आपको जाना है तो सम्भल कर चलना होगा.
- यहाँ सड़कों में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क की बात चरितार्थ होती दिखाई देती है.
- सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को आमंत्रित करते हैं.
- बुधवार को इसी सड़क पर एक ट्रक गड्ढे में फंस गया था.
- इसके कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ था.
- बरसात में आसपास के लोगों को इन सड़कों से गुजरते ही रूह कांप जाती है.
- अभी तो बरसात शुरू हुई तब ये हाल है.
- यही हाल रहा तो बरसात में ये स्टेट हाईवे दिखाई नहीं देगा.
- लेकिन हैरानी कि बात है ये कि कागजों में इस सड़क का निर्माण जोरों पर है.
#मिर्जापुर SH-5 पर बारिश ने खोली यूपी सरकार की गढ्ढा मुक्त अभियान की पोल! @kpmaurya1 pic.twitter.com/qlE9cMXCea
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 6, 2017
मिर्जापुर-औराई स्टेट हाईवे-5 (Mirzapur Aurai SH5) पर गड्ढे:
- इसी की बानगी मिर्जापुर-औराई स्टेट हाईवे-5 पर देखने को मिल रही है.
- सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे ये बता रहे हैं कि विभाग ने अपने काम में लापरवाही बरती.
- स्टेट हाईवे गांवों के नजदीक से गुजरता है जहाँ की हालत और भी ख़राब है.
- थोड़ी सी बारिश के बाद सड़कें पानी में डूब जाती हैं.
- वहीं इस रास्ते से होकर आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
- बरसात के मौसम में इन सड़कों पर बने गड्ढों के कारण हादसे भी हो सकते हैं.
PWD और राष्ट्रीय राजमार्ग:
- लोक निर्माण विभाग को 85160 किमी सड़क बनानी थी.
- विभाग ने बनायी 70030 किमी.
- PWD ने 82% सड़क निर्माण किया और 18% सड़कें अभी भी बाक़ी है.
- NH को 189 किमी सड़क बनानी थी.
- विभाग ने बनायी 139 किमी.
- NH ने 74% सड़क बनायी और 26% सड़कें अभी भी बाक़ी है.