प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश भर में स्वछता एवं शौचमुक्त भारत अभियान चलाया गया. स्वछता की इस क्रान्ति ने न सिर्फ देश भर के लोग के दिलों को छुआ बल्कि उन्हें अपना घर , अपना क्षेत्र स्वच्छ  और शौचमुक्त बनाने के लिए प्रेरित भी किया. पीएम के इसी कदम से कदम मिलते हुए उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर  जनपद के ग्रामीण भी अपना क्षेत्र शौचमुक्त बनाने के लिए जुटे हुए हैं.

प्रशासन की पहल पर गांवों को शौचमुक्त बनाने प्रयास शुरू

  • यूपी के मिर्ज़ापुर जनपद के ग्रामीण अपना क्षेत्र शौचमुक्त बनाने के लिए जुटे हुए हैं.
  • बता दें कि प्रशासन की पहल पर गांवों को शौचमुक्त करने के प्रयास को सफल बनाने में जनता भी प्रशासन के साथ खड़ी हो गयी है.
  • प्रशासन के इस कदम के साथ कदम मिलाकर ग्रामीण और प्रधान के साथ प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक भी लगे हुए हैं.
  • यही नही सरकार द्वारा तय सीमा के अंदर जनपद को शौचमुक्त बनाने के लिए प्रशासनिक अमला पूरा जोर लगाए है.
  • इसी के चलते गाँव के इलाकों में प्रेरको को ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए लगाया गया है.
  • यही नही खुले में शौच करते पाए जाने पर ग्रामीणों को प्यार से समझाने के साथ ही सामाजिक उपेक्षा का दंड भी सहन पड़ता है.
  • गौरतलब हो की प्रदेश के पहले स्वच्छ ब्लॉक का गौरव हासिल कर चुका मीरजापुर का सीखड़ ब्लॉक.
  • जिसके बाद अब सरकार पुरे जिले को शौचमुक्त किये जाने के काम में लगी हुई है.
  • बता दें कि सरकार द्वारा तय सिमा में मात्र दस दिन ही शेष बचे हैं.
  • ग्रामीणों का कहना है कि हम सबके लिए यह पहल काफी सुखद है.

ये भी पढ़ें :वीडियो: उत्तरायणी कौथिग मेले में इस मनमोहक नृत्य पर झूमे लोग!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें