Manjhwan Assembly by Election : मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक चलेगी, और नामांकन एडीएम भू-राजस्व के न्यायालय कक्ष में होगा। प्रतिदिन सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन किया जा सकेगा।
मिर्जापुर के मझवां विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने पहले ही सभी अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आचार संहिता और चुनाव प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी है। नामांकन स्थल के चारों ओर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मतदान 13 नवंबर को और मतगणना 23 नवंबर को होगी। स्ट्रांग रूम और मतगणना की व्यवस्था राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में की गई है।
मिर्जापुर : मझवां विधानसभा का जातीय समीकरण 2024
262 मतदान केंद्रों के 442 पोलिंग बूथों पर वोट पड़ेंगे Manjhwan Assembly by Election
मिर्जापुर जिले के मझवां विधानसभा उपचुनाव में इस बार 6175 नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे, जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है। इन नए मतदाताओं के नाम पिछले महीने मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान दर्ज किए गए। अब मझवां विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या 3,99,259 हो गई है, जिसमें 2,11,105 पुरुष और 1,88,136 महिला मतदाता शामिल हैं।
युवा वोटरों की संख्या के मद्देनजर, सभी राजनीतिक दल उन्हें आकर्षित करने के प्रयास में जुटे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने जानकारी दी कि उपचुनाव के लिए 262 मतदान केंद्र और 442 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। साथ ही, सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी केंद्रों का निरीक्षण कर दो दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि असुविधाजनक मतदान केंद्रों की रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजकर समय रहते बदलाव किए जा सकें। दिव्यांग वोटरों के लिए मतदान केंद्रों पर रैंप की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।