उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में इन दिनों एक बन्दर का आतंक का पर्याय बना हुआ था। इस बन्दर ने अब तक 30 से ज्यादा बच्चों को गंभीर रूप से घायल किया है। इस बन्दर ने नगरवासियों को इतना ज्यादा आतंकित कर रखा था की इस पकड़ने के लिए कानपुर से स्पेशल टीम बुलानी पड़ी। बहरहाल कानपुर से आयी स्पेशल टीम इस बन्दर को पकड़ने में सफल रही । बता दें कि बन्दर के आतंक के चलते बच्चों ने छतों पर जाने ही बंद कर दिया था लेकिन इसके पड़े जाने के बाद आज बच्चे छत पर जा कर नए साल का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं।
बन्दर के आतंक से धूप और छत पर खेलने को तरस गए थे बच्चे
- मिर्ज़ापुर में आतंक का पर्याय बने खूंखार बन्दर के आज पिंजरे में कैद कर लिया गया ।
- जिसके बाद आज बच्चों ने छतों पर आज़ाद होकर खुशियाँ मनाई ।
- बता दें कि पिछले दो महीने से लोग इस बन्दर से परेशान थे।
- इस बन्दर को पकड़ने में लोगों की सभी कोशिशें नाकाम साबित हुई थीं।
- एक के बाद एक मासूमो बच्चों को अपना शिकार बना रहे खूंखार बन्दर के आतंक से परेशान जनता को चक्काजाम और प्रदर्शन तक करना पड़ा ।
- जनता के बढ़ते आक्रोश के बाद जागे प्रशासन ने बंदर को पकड़ने के लिए कानपुर से 8 लोगो की विशेष टीम बुलाई।
- कानपुर से आई इस स्पेशल टीम ने 48 घंटे तक जद्दोजहद करने बाद बेहोशी के डॉट लगाकर इस बन्दर को पकड़ा ।
- जिसके बाद आज इसे कैद में देख कर नगरवासी सुकून की सांस ले रहे है ।
- प्रशासन ने “देर आये दुरुस्त आये “की तर्ज पर काम किया।
- अगर ये फैसला जल्दी ले लिया जाता तो दर्जनों बच्चो को जख्मी होने से बचाया जा सकता था।
ये भी पढ़ें :मानवता को शर्मसार कर कोई मासूम को बीच से काटकर फेंक गया
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें