उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव 2017 का मतदान 11 फ़रवरी से शुरू हो जायेगा. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टयों के प्रत्याशियों प्रदेश भर में शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया जोर शोर से हिस्सा ले रहे हैं. प्रदेश के सभी जिलों में आगामी विधानसभा चुनाव को भय मुक्त वातावरण में कराने के लिए प्रतिबद्ध जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करने में जूटा हुआ है.यही नही पुलिस प्रशासन भी आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए सख्त आदम उठा रही है.ताज़ा मामला यूपी के मिर्ज़ापुर से है जहाँ आचार संहिता का उल्लंघन करने पर तीन प्रत्याशियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
सपा जिला प्रवक्ता सहित तीन पर आचार संहिता उल्लंघन में केस दर्ज
- 2017 विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश के सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू है.
- ऐसे में जिला और पुलिस प्रशासन आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए कठोर कदम उठा रहे हैं.
- चुनाव के चलते पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.
- इस दौरान यूपी के मिर्ज़ापुर जिले में आज पुलिस ने सपा जिला प्रवक्ता सहित तीन के विरुद्ध आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया है.
- मिर्जापुर के सपा जिला प्रवक्ता स्वामी शरण दुबे सहित ये तीन लोग 109 साड़ी, 27 पेटीकोट के कपड़े, 18 लेडीज सूट के कपड़े बाटने जा रहे थे.
- जिसेके बाद पुलिस ने इन्हें पकड़ कर इसके खिलाफ 53/17 धारा 171 (च) में मुकदमा पंजीकृत किया है.
ये भी पढ़ें :फ़िरोज़ाबाद में ये प्रत्याशी आज भरेंगे नामांकन पत्र!