राजधानी के निगोहां थाना क्षेत्र के आधा दर्जन (uco bank mastipur) के करीब गावों में बीते महीनों हुई दर्जनों चोरियों का खुलासा अभी निगोहाँ पुलिस नहीं कर पायी थी कि बीती देर रात एक बार फिर बैखोफ बदमाशों ने मस्तीपुर गाँव के यूको बैंक की शाखा में दीवार लगे एक्जास्ट फैन की खिड़की में सेध लगाकर चोरी का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों के जगाने के बाद मौके से बिना चोरी किये भाग निकले।
पुलिस दे रही अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट को चुनौती, ऑडियो वायरल
पुलिस गस्त की खुली पोल
- हाइवे किनारे स्थित बैंक में चोरों के सेंध लगाने के बाद निगोहा पुलिस की रात्रि गश्त के दाँवो की पोल खोल दी है।
- सुबह ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस छानबीन कर वापस लौट गयी।
- जानकारी पाकर बैंक मैनेजर व कर्मी भी मौके पर पहुंचे।
नर्सों को दिया कुत्ते भगाने का फरमान, मचा हंगामा तो पलटा आदेश
- लखनऊ-रायबरेली हाइवे पर पड़ने वाले मस्तीपुर गांव में हाइवे किनारे स्थित यूको बैंक की शाखा में पीछे की दीवार में लगे एकजास्ट फैन की खिड़की में सेंध लगाकर बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया।
- लेकिन आहट पाकर ग्रामीणों के जगाने पर मौके से भाग निकले।
- ग्रामीणो ने सौ नंबर पर फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी।
वीडियो: युवक ने महिला को चप्पल से पीटा
- सूचना पाकर एसओ चैम्पियन लाल ने फोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर छानबीन करने के साथ लोगों से पूछताछ भी की। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।
- बैंक मैनेजर तनुश्री ने बताया की चोरी का प्रयास किया गया है।
- इस बैंक में ज्यादा कैश नहीं रखा जाता है। शुक्रवार को (uco bank mastipur) बैंक में नगदी के नाम पर करीब तीन लाख रुपए थे।
लखनऊ में हुई मुठभेड़ों पर सुलगते सवाल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें